महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के इंस्टाग्राम पोस्ट से इस खूबसूरत फार्म हाउस 'कैलाशपति' की तस्वीरें अक्सर शेयर होती रहती हैं. धोनी के रांची स्थित फार्म हाउस में खूब सारी हरियाली है. इस फार्म हाउस में आकर महसूस होगा कि आप प्रकृति से कतई दूर नहीं हैं. धोनी को प्रकृति के करीब रहना पसंद हैं, इसलिए उन्होंने अपना फार्म हाउस इसी तरह बनवाया है. धोनी के पास बाइक्स और कारों के शानदार कलेक्शन के साथ रांची में बेहद खूबसूरत फार्म हाउस है. इस फार्म हाउस में आकर महसूस होगा कि आप प्रकृति से कतई दूर नहीं हैं. धोनी के फार्म हाउस में कुत्ते, घोड़े, पॉनी, तोते, बकरी और भी कई तरह के पालतू जानवर हैं.
ज्यादातर लोग अपने परिवारों के साथ शोर-शराबे से दूर क्वॉलिटी समय बिताने के लिए अपने होमटाउन की तरफ रुख करते हैं. आप कई भारतीय क्रिकेटरों को भी देखते हैं, जो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने गांव या अपने होम टाउन जाकर तस्वीरें शेयर करते रहते और साथ ही यह भी बताते हैं कि उन्हें यहां आकर कितना सुकून मिला है. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह शुरू से ही अपनी जड़ों से जुड़े हुए रहे हैं. धोनी ने अपना घर होम टाउन रांची में ही बनाया है. धोनी के इस घर का नाम 'कैलाशपति' है, जिसके लिए कहा जाता है कि वह 7 हजार एकड़ में फैला हुआ है. (Sakshi Dhoni/Instagram)
महेंद्र सिंह धोनी ने 2017 में रांची में अपना यह फार्म हाउस तैयार किया था. धोनी ने अपने इस फार्महाउस को 'कैलाशपति' नाम दिया, जिससे बनने में तकरीबन तीन साल लग गए. धोनी के फार्महाउस में उनके आलीशान घर के साथ-साथ चारों तरफ खूब सारी हरियाली भी हैं. धोनी का यह फार्म हाउस हरमू रोड वाले उनके पहले घर से 20 मिनट की दूरी पर है. हालांकि, धोनी सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहते हैं. लेकिन उनकी पत्नी साक्षी धोनी और बेटी जीवा धोनी के इंस्टाग्राम से इस फार्महाउस की कई सारी खूबसूरत तस्वीरें अक्सर शेयर होती रहती हैं. (Sakshi, Ziva/Instagram)
धोनी के 'कैलाशपति' में जिम, स्विमिंग पूल, बड़ा लॉन और खूबसूरत लैंडस्कैप गार्डन है. धोनी की बेटी की कई तस्वीरें इस गार्डन में खेलते हुए अक्सर इंस्टाग्राम पर वायरल होती रहती हैं. धोनी को भी जीवा के साथ फार्म हाउस के गार्डन में मस्ती करते हुए फोटोज साक्षी शेयर करती रहती हैं. (Sakshi Dhoni/Instagram)
महेंद्र सिंह धोनी का इस फार्म हाउस को बनाने और इसमें रहने के पीछे का मकसद प्रकृति के करीब रहने का है. साक्षी धोनी अक्सर अपने फार्म हाउस से गार्डन के अलग-अलग हिस्सों, आसमान, पेड़-पौधों, कीट-पतंगों आदि की तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. (Ziva Dhoni/Instagram)
धोनी के रांची फार्म हाउस में बने घर से बाहर की खूबसूरत तस्वीरें शांत और सुकून देने वाली हैं. जीवा धोनी के इंस्टाग्राम से एक बार गार्डन में बैठकर योगा करते हुए तस्वीर फैन्स ने काफी पसंद की थी. धोनी की भी अधिकतर तस्वीरें उनके गार्डन से ही आती हैं. (Ziva Dhoni/Instagram)
सभी जानते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी को कार और बाइक्स का कितना शौक है. उनकी विंटेज कारों का कलेक्शन बेहद शानदार है. धोनी के पास कलेक्शन में करोड़ों की बाइक्स और कारें हैं. धोनी के फार्म हाउस में उनकी गाड़ियों और कारों के लिए दो मंजिला गैराज अलग से बना हुआ है. साक्षी धोनी या जीवा धोनी की शेयर की गई तस्वीरों में अक्सर बैकग्राउंड में यह गैराज दिखाई देता है. (Sakshi Dhoni/Instagram)
महेंद्र सिंह धोनी जितना प्यार प्रकृति से करते हैं, उतना ही प्यार जानवरों से भी करते हैं. धोनी को पैट डॉग्स का शौक हमेशा से रहा है. धोनी खुद ही अपने डॉग्स को ट्रेनिंग भी देते हैं, लेकिन अब डॉग्स के साथ-साथ धोनी के फार्म हाउस में डॉग्स के साथ-साथ घोड़े और पॉनी भी शामिल हो गए हैं. (Sakshi, Ziva, MS Dhoni/Instagram)
साक्षी धोनी और जीवा धोनी अक्सर अपने पॉनी की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती है. धोनी भी अपने सभी पालतू जानवरों को बेहद प्यार करते हैं. धोनी और उनका परिवार इन पालतू जानवरों के साथ खूब खेलता और मस्ती भी करता है. साथ ही इनकी देखभाल भी अच्छे से करता है. धोनी के फार्म हाउस में ढेर सारे रंग बिरंगे तोते और विदेशी नस्ल की बकरियां भी हैं. (Sakshi Dhoni/Instagram)
धोनी के इस फार्म हाउस में पार्टी एरिया भी है, जहां पूर्व भारतीय कप्तान अपने साथी खिलाड़ियों और दोस्तों के लिए पार्टी का इंतजाम करते हैं. यहां बारबेक्यू के लिए एक विशेष स्थान है. धोनी के इस फार्म हाउस में किचन गार्डन भी है, जहां साक्षी कई सारी सब्जियां और फल उगाती हैं. (Sakshi Dhoni/Instagram)
धोनी के फार्म हाउस में रहने के लिए बना घर काफी स्टाइलिश है. इसमें संगमरमर के फर्श के साथ शानदार लकड़ी का फर्नीचर का है. सजावट भी बेहद अलग है, लेकिन बहुत ही सादगी भरी है. रांची के अलावा धोनी का एक मुंबई में भी बनकर तैयार हो रहा है, जिसकी झलक साक्षी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. इसके अलावा धोनी के पास पुणे के पिम्परी चिंचवाड़ में भी एक शानदार घर है. (Sakshi Dhoni/Instagram)