Home / Photo Gallery / sports /ms dhoni forced double toss in world cup 2011 final india vs sri lanka due to confusion fr...

धोनी को WC फाइनल से पहले ही समझ आ गई थी श्रीलंकाई कप्‍तान की चाल! रेफरी को 2 बार टॉस के लिए किया मजबूर

टीम इंडिया ने वर्ल्‍ड कप (World Cup 2011) के फाइनल मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज की. फाइनल में कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) मैन ऑफ द मैच बने जबकि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को मैन ऑफ द सीरीज के लिए चुना गया. कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara) की गलती को माही ने पकड़ कर भारत को बैकफुट पर जाने से बचाया.

01

भारत ने साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में हुई रोमांचक भिडंत के बाद भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी में मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम की जंग को अपने नाम किया था. (AP)

02

इस फॉर्मेट में विश्‍व कप को जीतने के लिए भारत को 28 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा. कपिल देव के नेतृत्‍व में साल 1983 में भारत ने इससे पहले आखिरी बार 50 ओवरों का विश्‍व कप जीता था. 2003 में सौरव गांगुली की टीम फाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी लेकिन अंतिम वक्‍त पर कंगारुओं ने बाजी मारी. (Twitter/ICC)

03

साल 2011 के फाइनल मुकाबले में दो बार टॉस हुआ. क्रिकेट के इतिहास में यह शायद पहला मौका था जब किसी मैच में रेफरी ने दो बार टॉस करवाया हो. तब श्रीलंकाई टीम की कमान कुमार संगाकारा के कंधों पर थी. श्रीलंकाई कप्‍तान ने मैच के दौरान एक ऐसा डर्टी गेम खेला जिससे भारत को नुकसान हो सकता था. (AFP)

04

कुमार संगाकारा अपने इस प्‍लान में काफी हद तक सफल भी रहे थे. रेफरी ने संगाकारा को टॉस का विजेता तक घोषित कर दिया लेकिन तत्‍कालीन कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी भी कहां किसी से कम हैं. उन्‍होंने संगाकारा की चालाकी को एक मिनट में पकड़ लिया. (AFP)

05

जिस किसी ने भी टीवी पर टॉस को देखा उसे दूर से केवल इतना ही समझ में आया कि टॉस के दौरान कुछ कंफ्यूजन हुआ था लेकिन असर में कुमार संगाकारा ने धोनी और मैच रेफरी को डबल मिनिंग की कंफ्यूजन में फंसाने का प्रयास किया था लेकिन वो विफल रहे. (AFP)

06

दरअसल, टॉस के दौरान धोनी ने सिक्‍का उछाला. कुमार संगाकारा को हेड या टेल में से कुछ चुनना था. फाइनल मैच के दौरान वानखेड़े स्‍टेडियम खचाखचा फैन्‍स से भरा हुआ था. शोर का फायदा उठाते हुए संगाकारा ने हेड या टेल्‍स की जगह दोनों से ही मिलता जुलता शब्‍द ‘हेल्‍स’ चुना. (AFP)

07

अंपायर ने संगाकारा को जीता घोषित किया. इसके बाद धोनी ने कहा नहीं, नहीं, वो टॉस नहीं जीते हैं. शायद उन्‍होंने टेल्‍स कहा था. संगाकारा का कहना था कि उन्‍होंने हेड कहा था. जिसके बाद धोनी की सलाह पर ही दोबारा टॉस हुआ. जिसे श्रीलंका ने जीता और पहले बैटिंग का निर्णय लिया. (AFP)

08

धोनी ने इस पूरे प्रकरण पर अपनी टीम मीटिंग में बताया था कि संगाकारा ने हेल्‍स कहा था. वहीं, संगाकारा ने एक चैट शो में कहा था कि ज्‍यादा लोगों के शोर के चलते माही को यह कंफ्यूजन हुई थी. अंत में भारत ने 275 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए आठ गेंद बाकी रहते हुए छह विकेट से विश्‍व कप फाइनल मैच जीत लिया था. (AP)

  • 08

    धोनी को WC फाइनल से पहले ही समझ आ गई थी श्रीलंकाई कप्‍तान की चाल! रेफरी को 2 बार टॉस के लिए किया मजबूर

    भारत ने साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में हुई रोमांचक भिडंत के बाद भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी में मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम की जंग को अपने नाम किया था. (AP)

    MORE
    GALLERIES