नई दिल्ली. पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी इन दिनों परिवार और दोस्तों के साथ शिमला में छुट्टियां मना रहे हैं. शिमला में धोनी बेटी जीवा और पत्नी साक्षी के साथ एक खूबसूरत जगह पर ठहरे हैं. (PC: ZIVA SINGH DHONI instagram)
2/ 5
धोनी इन छुट्टियों पर एक नए लुक में नजर आए. जो उनके फैंस को खूब भा रहा है. नए लुक में धोनी ने घनी और दोनों तरफ से नुकीली मूंछे रखी है.
3/ 5
वह खुले आसमान में जिम भी करते हुए नजर आए. साक्षी ने उनके वर्कआउट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया.
4/ 5
शिमला में धोनी परिवार और दोस्तों संग काफी मस्ती कर रहे हैं. कुछ महीनों बाद धोनी फिर से बिजी होने वाले हैं. (PC: sakshi dhoni instagram)
5/ 5
दरअसल सितंबर में आईपीएल के 14वें सीजन के बचे हुए 31 मैच यूएई में होंगे और धोनी कुछ महीने बाद आईपीएल की तैयारी में व्यस्त हो जाएंगे. ऐसे में वह परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता रहे हैं (PC: ZIVA SINGH DHONI instagram)