टेरिटोरियल आर्मी के साथ करीब दो सप्ताह बिताने के बाद लेफ्टिनेंट कर्नल एमएस धोनी (Lieutenant Colonel MS Dhoni) वापस दिल्ली (Delhi) लौट आए हैं. धोनी शुक्रवार को वापस लौटे. वह लेह से सीधे राजधानी पहुंचे. वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे पर न जाकर धोनी 30 जुुलाई को टेरिटोरियल आर्मी के साथ जुड़े थे और दो सप्ताह तक उनके साथ ट्रेनिंग की.
धोनी के प्रशंसकों ने उनकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस तस्वीरों में धोनी लेह एयरपोर्ट पर उन्होंने आम आदमी की तरह जांच करवाते नज़र आ रहे हैं. धोनी कश्मीर घाटी में तैनात थे, जिसके बाद स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर वह नए केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख चले गए थे. जहां वह आर्मी हॉस्पिटल में मरीजों से भी मिले.
लेह एयरपोर्ट पर धोनी ने अपने प्रशंसकों के साथ फोटो भी खिंचवाई. भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी ने आर्मी के साथ 15 दिन की ट्रेनिंग के दौरान वहां पेट्रोलिंग भी की. वहीं वह उरी और अनंतनाग भी गए. इंग्लैंड के हुए वर्ल्ड कप में भारत का सफर सेमीफाइनल में ही खत्म हो गया था, जिसके बाद माना जा रहा था कि धोनी आने वाले दिनों मे अपने संन्यास की घोषणा करने वाले हैं, लेकिन वेस्टइंडीज दौरे पर वह खुद को अनुपलब्ध बताकर आर्मी के साथ ट्रेनिंग करने के लिए कश्मीर चले गए और अब सभी की नजरें उन पर वापस टिक गई हैं.
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |