कुलदीप यादव ने एमएस धोनी (MS Dhoni) की सरपरस्ती में काफी तरक्की की है, उनकी गेंदबाजी में धार माही की वजह से भी आई है.
नई दिल्ली. एक ओर जहां एमएस धोनी (MS Dhoni) पिछले साल हुए वर्ल्ड कप के बाद से एक भी मैच नहीं खेले हैं और ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका करियर खत्म हो चुका है वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का मानना है कि धोनी अभी फिट हैं और उन्हें देश के लिए खेलना चाहिए.
कुलदीप यादव ने एक वेबसाइट के साथ वीडियो सेशन में कहा कि जहां तक संन्यास की बात है वो धोनी का निजी फैसला रहेगा और इसपर बहस का कोई मतलब नहीं. कुलदीप बोले, 'निजी तौर पर मुझे लगता है कि धोनी अभी काफी फिट हैं और उन्हें टीम इंडिया के लिए खएलना चाहिए.'
कुलदीप यादव ने बताया कि जब धोनी जैसा सीनियर खिलाड़ी खेलता है तो आप उसके फैन जाते हो. कुलदीप ने कहा कि वो धोनी को काफी मिस कर रहे हैं. एक प्रशंसक के तौर पर कुलदीप धोनी को खेलते देखना चाहते हैं. इससे युवा खिलाड़ियों को भी काफी मदद मिलेगी.
बता दें कुलदीप यादव की सफलता में एमएस धोनी का काफी अहम रोल रहा है. खुद कुलदीप यादव ने कहा है कि जब धोनी विकेटकीपिंग कर रहे होते हैं तो उन्हें अपने कोच की याद नहीं आती. दरअसल कुलदीप यादव को धोनी सलाह देते रहते हैं जिसकी वजह से उन्होंने कई विकेट झटके हैं.
एमएस धोनी को आईपीएल 2020 से क्रिकेट के मैदान में वापसी करनी थी लेकिन कोरोना वायरस के चलते ये लीग अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो चुकी है.
गर्मियों में आप भी इस्तेमाल करें बाथ सॉल्ट, सेहत को मिलेंगे 5 बेहतरीन फायदे, स्किन भी बनेगी सॉफ्ट एंड ग्लोइंग
स्टार गोल्ड पर 'पठान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! 300 फैंस ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया आइकॉनिक पोज
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा