Home / Photo /sports /murali vijay married to dinesh karthik wife nikita becomes 3 children father taken retirement few months back

टीम इंडिया के दिग्गज ने तोड़ा भरोसा, दोस्त की बीवी से किया प्यार, शादी तोड़ बने 3 बच्चों के पिता

Dinesh karthik and Murali vijay story भारतीय क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों के बीच दोस्ती के किस्से तो काफी मशहूर हैं लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसकी चर्चा इस रिश्ते पर दाग लगाने के लिए की जाती है. टीम इंडिया के पू्र्व ओपनर मुरली विजय ने अपने साथी क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की पत्नी से शादी की है. दोस्ती पर दाग लगाने की बात इसलिए की जाती है क्योंकि मुरली ने दिनेश की पत्नी से शादी के बंधन में रहते प्यार किया और उनकी शादी टूटने की वजह बने.

01

टीम इंडिया के पू्र्व ओपनर मुरली विजय ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर काफी नाम कमाया. भारतीय टीम के लिए 61 टेस्ट, 17 वनडे और 9 टी20 खेलने वाले इस धुरंधर ने हाल ही में संन्यास की घोषणा की है. टीम इंडिया के लिए मुरली विजय ने टेस्ट में 12 शतक के साथ 3982 रन बनाए जबकि वनडे में 339 रन अपने नाम किए. टी20 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और महज 169 रन ही बना पाए. -Murali vijay Ins...

02

मुरली विजय का नाम जब कभी भी आता है तो दोस्त दिनेश कार्तिक की चर्चा अपने आप ही होने लगती है. ये दोनों काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे और दोस्ती टूटने की वजह निकिता वनजारा मानी जाती है. दरअसल मुरली विजय ने साल 2012 में निकिता से शादी जो दिनेश कार्तिक की पहली पत्नी हैं.-Murali vijay Instagram

03

साल 2012 में दिनेश कार्तिक की पत्नी निकिता से मुरली विजय की मुलाकात इंडियन प्रीमियर लीग के 5वें सीजन के दौरान हुई थी. मुरली और दिनेश अच्छे दोस्त थे और उन्होंने तब अपनी पत्नी निकिता से मुलाकात कराई थी. दोस्त की पत्नी के साथ मुलाकातें हुई फिर दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई और इसके बाद मामला प्यार तक पहुंच गया. -Murali vijay Instagram

04

निकिता का रिश्ता मुरली विजय से प्यार तक पहुंच गया उनकी पहली शादी टूट गई. रिपोर्ट के मुताबिक दिनेश कार्तिक को अपने दोस्त मुरली और पत्नी निकिता के अफेयर की खबर मिली जिसके बाद उन्होंने दोनों के साथ रिश्ता तोड़ने का फैसला लिया. दिनेश कार्तिक ने पत्नी को तलाक दे दिया और फिर मुरली के साथ भी दोस्ती खत्म कर दी. -Murali vijay Instagram

05

मुरली विजय ने साल 2012 में निकिता के साथा शादी की और बच्चे के पिता बने. टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने वाले इस बैटर को तीन बच्चे हैं. दो बेट और एक बेटी जिसमें से छोटा बेटा साल 2017 में हुआ था जिसकी तस्वीर मुरली विजय ने सोशल मीडया पर शेयर भी की थी. -Murali vijay Instagram

टीम रैंकिंग

रैंकटीमपॉइंटरेटिंग
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
फुल रैंकिंग
  • 05

    टीम इंडिया के दिग्गज ने तोड़ा भरोसा, दोस्त की बीवी से किया प्यार, शादी तोड़ बने 3 बच्चों के पिता

    टीम इंडिया के पू्र्व ओपनर मुरली विजय ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर काफी नाम कमाया. भारतीय टीम के लिए 61 टेस्ट, 17 वनडे और 9 टी20 खेलने वाले इस धुरंधर ने हाल ही में संन्यास की घोषणा की है. टीम इंडिया के लिए मुरली विजय ने टेस्ट में 12 शतक के साथ 3982 रन बनाए जबकि वनडे में 339 रन अपने नाम किए. टी20 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और महज 169 रन ही बना पाए. -Murali vijay Instagram

    MORE
    GALLERIES