भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर मुरली विजय ने सोमवार 30 जनवरी को क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी. भारत की तरफ से टेस्ट, वनडे और टी20 में खेलने के अलावा उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला. फ्रेंचाईजी क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने धमाल प्रदर्शन किया और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.
मुरली विजय ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने 2008 में भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. करियर का आखिरी मुकाबला भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ ही खेला.-PTI
मुरली विजय ने इंडियन प्रीमियर लीग में तीन टीम चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) और किंग्स इलेवन पंजाब (अब पजाब किंग्स) की तरफ से खेला.-AFP
आईपीएल के कुल 106 मुकाबले में मुरली के नाम 2619 रन हैं. इसमें 89 मैचों में 2205 रन उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए बनाए हैं. इस दौरान 127 रन की पारी सर्वश्रेष्ठ रही. आईपीएल में उनके नाम 2 शतक और 10 अर्धशकीय पारी दर्ज है.-AFP
आईपीएल में मुरली विजय ने एक पारी में सबसे ज्यादा 11 छ्क्के जमाने का रिकॉर्ड बनाया था. किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा किसी भी पारी में लगाया गया है सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड है.-AFP
आईपीएल के नॉकआउट मैच में मुरली ने शतक जमाया था और वो ऐसा करने वाले पहले बैटर बने थे. दिल्ली के खिलाफ क्वालीफायर 2 में उन्होंने शतकीय पारी खेली थी. पहला नॉकआउट शतक जमाकर उन्होंने आईपीएल इतिहास के पन्ने में नाम दर्ज करवाया और उनका नाम ही हमेशा यह रिकॉर्ड रहेगा. इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका किसी को मिलने ही नहीं वाला.-AFP
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कई यादगार पारियां खेलने वाले इस खिलाड़ी के नाम एक अनूठा रिकॉर्ड भी है. वो इस टीम के इतिहास के एक मात्र बैटर हैं जिन्होंने दो बार 150 रन से ज्यादा की साझेदारी निभाई है.-AFP
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |