Home / Photo Gallery / sports /mushfiqur rahim love story bangladesh wicketkeeper fell in love with sister in law of fell...

साथी क्रिकेटर की शादी में पहुंचा विकेटकीपर, साली पर आया दिल, हो गया स्टम्प

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मुश्फिकुर रहीम की प्रेम कहानी बॉलीवुड फिल्म की तरह है. मुश्फिकुर रहीम अपने साथी खिलाड़ी महमूदुल्लाह रियाद की शादी अटैंड करने पहुंचे थे. शादी में विकेटकीपर-बल्लेबाज का दिल अपने ही दोस्त की साली पर आ गया. शादी में दुल्हन की बहन को देखते ही मुश्फिर को पहली नजर का प्यार हो गया.

01

बांग्लादेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. हीरो दोस्त की शादी में जाता है. वहां दोस्त की होने वाली पत्नी की बहन से उसकी आंखें लड़ती हैं. दोनों की बातचीत शुरू होती है और इनकी लव स्टोरी शुरू हो जाती है. मुश्फिकुर रहीम की प्रेम कहानी भी कुछ ऐसी ही है. मुश्फिकुर रहीम टेस्ट क्रिकेट में दो दोहरे शतक बनाने वाले इतिहास के पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. मैदान पर विकेट के पीछे से बल्लेबाजों को स्टम्प करने वाले मुश्फिकुर अपने साथी खिलाड़ी की साली को देखते ही खुद स्टम्प हो गए थे. (Jannatul kefayat mondy/Instagram)

02

बांग्लादेशी क्रिकेटर मुश्फिकुर रहीम और उनकी पत्नी जन्नातुल किफायत की पहली मुलाकात का किस्सा काफी दिलचस्प है. दोनों की पहली मुलाकात एक शादी में हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुश्फिकुर रहीम अपने साथी क्रिकेटर महमूदुल्लाह रियाद की शादी में गए थे. यह 2011 की बात थी. इस शादी में ही मुश्फिकुर को जन्नातुल किफायत को देखते ही उनसे पहली नजर का प्यार हो गया था. (Jannatul kefayat mondy/Instagram)

03

दरअसल, जन्नातुल किफायत की बहन जन्नतुल कवसर मिष्टी की शादी महमूदुल्लाह रियाद से हो रही थी. यानी जन्नातुल किफायत महमूदुल्लाह रियाद की साली बन गई थीं. (Jannatul kefayat mondy/Instagram)

04

मुश्फिकुर रहीम अपने ही साथी क्रिकेटर की साली को देखते ही अपना दिल हार बैठे. मुश्फिकुर ने शादी में ही जन्नातुल किफायत से बात करने की कोशिश की और उनकी यह कोशिश कामयाब भी रही. (Jannatul kefayat mondy/Instagram)

05

शादी में हुई पहली मुलाकात के बाद मुश्फिकुर रहीम और जन्नातुल किफायत ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया. दो साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद मुश्फिकुर रहीम और जन्नातुल किफायत ने 2013 में सगाई. (Jannatul kefayat mondy/Instagram)

06

सगाई के एक साल बाद 25 सितंबर 2014 को शादी के बंधन में बंध गए. 2018 में मुश्फिकुर रहीम और जन्नातुल किफायत एक बेटे के माता-पिता बने. जन्नातुल को बॉलीवुड फिल्में और गानें काफी पसंद हैं. उनकी कई इंस्टाग्राम पोस्ट से यह जाहिर होता है. (Jannatul kefayat mondy/Instagram)

07

जन्नतुल किफायत ढाका विश्वविद्यालय से बिजनेस स्टडीज में स्नातक हैं. वह मूल रूप से बांग्लादेश के बोगरा शहर की रहने वाली हैं. जन्नातुल किफायत का इंस्टाग्राम अकाउंट है, जिसपर वह अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. (Jannatul kefayat mondy/Instagram)

  • 07

    साथी क्रिकेटर की शादी में पहुंचा विकेटकीपर, साली पर आया दिल, हो गया स्टम्प

    बांग्लादेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. हीरो दोस्त की शादी में जाता है. वहां दोस्त की होने वाली पत्नी की बहन से उसकी आंखें लड़ती हैं. दोनों की बातचीत शुरू होती है और इनकी लव स्टोरी शुरू हो जाती है. मुश्फिकुर रहीम की प्रेम कहानी भी कुछ ऐसी ही है. मुश्फिकुर रहीम टेस्ट क्रिकेट में दो दोहरे शतक बनाने वाले इतिहास के पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. मैदान पर विकेट के पीछे से बल्लेबाजों को स्टम्प करने वाले मुश्फिकुर अपने साथी खिलाड़ी की साली को देखते ही खुद स्टम्प हो गए थे. (Jannatul kefayat mondy/Instagram)

    MORE
    GALLERIES