श्रीलंका के सबसे सफल और महानत गेंदबाजों में से एक मुथैया मुरलीधरन रहे हैं. मुथैया ने अपनी कातिलाना स्पिन से ना जाने कितने बड़े-बड़े बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया है. उनका बॉलिंग स्टाइल काफी फेमस रहा है. मुथैया मुरलीधरन के गेंदबाजी एक्शन को देखकर बड़े से बड़े बल्लेबाज भी घबरा जाते थे. इस ऑफ स्पिनर ने अपने करियर में 800 टेस्ट और 534 वनडे विकेट हासिल किए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनियाभर के दिग्गज बल्लेबाजों को अपनी बॉलिंग से डराकर रखने वाला यह स्पिनर शादी के नाम से भी खौफ खाता था. फिर मुथैया मुरलीधरन की मुलाकात एक भारतीय लड़की से मिले और देखते ही क्लीन बोल्ड हो गए. (Madhi Malar/Instagram)
श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की लवस्टोरी किसी बॉलीवुड फिल्म के जैसी है, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. मुथैया मुरलीधरन ने एक भारतीय लड़की को अपना जीवनसाथी चुना था और दोनों की पहली मुलाकात की कहानी काफी दिलचस्प है. दरअसल, मुथैया मुरलीधरन की कभी भी शादी में दिलचस्पी नहीं थी, लेकिन भारत की मधिमलार को देखते ही उन्होंने अपना फैसला बदल लिया. मुथैया पहली बार मधिमलार से 2004 में मिले और 2005 में शादी के बंधन में बंध गए. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर मुथैया मुरलीधरन और मधिमलार रामामूर्ति की मुलाकात कैसे हुई. (Madhi Malar/Instagram)
यह सब तब शुरू हुआ, जब प्रसिद्ध तमिल अभिनेता चंद्रशेखर चेन्नई के तमिल टेलीविजन चैनल सन टेलीविजन के स्टूडियो पर आए थे. यहां उनकी मुलाकात मुथैया मुरलीधरन से हुई. मुरलीधरन ने तुरंत सुपरस्टार को पहचान लिया. इस मुलाकात के दौरान मुथैया ने चंद्रशेखर को बताया कि उनकी मां सुपरस्टार की बहुत बड़ी फैन है. इसके कुछ समय बाद चंद्रशेखर की मुलाकात मुथैया मुरलीधरन से हुई. (Madhi Malar/Instagram)
मुथैया मुरलीधरन की मां अपने बेटे की शादी के लिए लड़की की तलाश कर रही थीं. वहीं, चंद्रशेखर 24 साल की मधिमलार को बचपन से जानते थे. ऐसे में उन्होंने मुरलीधरन के लिए मधिमलार का नाम मां को सुझाया. मधिमलार के बारे में जानकर मुरलीधरन की मां काफी खुश हुईं. चंद्रशेखर मधिमलार के पिता डॉ. एस रामामूर्ति के अच्छे दोस्त थे. मधिमलार की मां नित्या भी एक डॉक्टर थीं और वह भी अपनी बेटी के लिए एक अच्छे रिश्ते की तलाश कर रही थीं. (Madhi Malar/Instagram)
चंद्रशेखर की सलाह पर मुरलीधरन की मां ने इस शादी के लिए श्रीलंकाई क्रिकेटर से बात की, लेकिन मुरली ने लड़की देखने से ही इंकार कर दिया. मुरलीधरन को शादी में कोई दिलचस्पी नहीं थी और वह सिर्फ अपने खेल और करियर पर ही फोकस करना चाहते थे. लेकिन मुरलीधरन की मां और चंद्रशेखर ने मिलकर किसी तरह क्रिकेटर को मधिमलार से मिलने के लिए तैयार किया. (Madhi Malar/Instagram)
मुथैया मुरलीधरन नवंबर 2004 में चेन्नई आई और मधिमलार से मिले, जो बिजनेस मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट थीं. पहली ही मुलाकात में दोनों परिवार एक-दूसरे से मिलकर काफी खुश थे. मधिमलार से पहली बार मिलते ही मुरलीधरन उन पर क्लीन बोल्ड हो गए. मधिमलार भी मुरलीधरन की विनम्रता से काफी प्रभावित थी. मुरली और मधि ने पहली मुलाकात में तकरीबन एक घंटे तक बातचीत की और शादी का फैसला कर लिया. (Muthiah Muralidaran/Instagram)
मुरली ने पहली मुलाकात से मधिलार से अपने क्रिकेट को लेकर बात की तो मधि ने भी मुरली को अपने शौक के बारे मं बताया. दोनों के बीच काफी अच्छी बात हुई और मुरलीधरन ने मधिमलार को सगाई की अंगूठी दी. एक घंटे की बातचीत में दोनों ने तय कर लिया कि वह एक-दूसरे के लिए ही बने हैं. (Muthiah Muralidaran/Instagram)
मुरलीधरन और मधिमलार की शादी चेन्नई में पारंपरिक तमिल रीति-रिवाजों के अनुसार हुई. मधिमलार ने अपनी शादी में लाल रंग की कांचीपुरम सिल्क साड़ी पहनी थी. वहीं, मुथैया मुरलीधरन ने सिल्क की सफेद रंग की धोती और शर्ट पहनी थी. मुथैया की शादी में तमिलनाडु के कुछ राजनेता और श्रीलंका के कई क्रिकेटर शामिल हुए थे. मुरली और मधि के दो बच्चे हैं- एक बेटा और बेटी. बेटी का नाम कृषा है और बेटे का नाम है- नरेन. (Madhi Malar/Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |