टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक बार पांच विकेट लेने का कारनामा पूर्व श्रीलंकाई महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है. मुरलीधरन ने टेस्ट प्रारूप में सर्वाधिक 67 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. इसके अलावा उन्होंने 22 बार 10 विकेट चटकाए हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का पहला मुकाबला नागपुर में खेला गया. इस एकतरफा मुकाबले में भारतीय टीम को पारी और 132 रन से बड़ी जीत मिली. मैच के हीरो स्टार आलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा रहे. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. (AP)
मैच के दौरान अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का दूसरी पारी में जलवा देखने को मिला. उन्होंने 12 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 37 रन खर्च कर सर्वाधिक पांच सफलता प्राप्त की. (AP)
मौजूदा समय में रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक बार पांच विकेट चटकाने के मामले में सातवें स्थान पर काबिज हैं. अश्विन ने खबर लिखे जाने तक 31 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. बात करें टेस्ट प्रारूप में किन पांच गेंदबाजों ने सर्वाधिक बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है, तो उनके नाम इस प्रकार हैं- (Ravichandran Ashwin/Instagram)
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक बार पांच विकेट लेने का कारनामा पूर्व श्रीलंकाई महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) के नाम दर्ज है. मुरलीधरन ने टेस्ट प्रारूप में सर्वाधिक 67 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. इसके अलावा उन्होंने 22 बार 10 विकेट चटकाए हैं. (AFP)
दूसरे स्थान पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई महान स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) काबिज हैं. वॉर्न ने टेस्ट क्रिकेट में 37 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. इसके आलवा उनके नाम 10 बार 10 विकेट लेने का भी कारनामा है. (AP)
तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज रिचर्ड हेडली (Richard Hadlee) काबिज हैं. हेडली ने टेस्ट क्रिकेट में 36 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. इसके अलावा उनके नाम नौ बार 10 विकेट लेने का कारनामा है. (ICC)
चौथे स्थान पर भारतीय पूर्व महान स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) काबिज हैं. कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में 35 बार पांच सफलता प्राप्त की है. इसके अलावा उन्हें आठ बार 10 सफलता हाथ लगी है. (AFP)
पांचवें स्थान पर पूर्व श्रीलंकाई स्पिनर रंगना हेराथ (Rangana Herath) का नाम आता है. हेराथ ने श्रीलंका के लिए 93 टेस्ट मुकाबले खेले. इस बीच उनको 170 पारियों में 34 बार पांच सफलता हाथ लगी. इसके अलावा उन्होंने नौ बार 10 विकेट चटकाए. (AFP)