मुरलीधरन ने टेस्ट में लिए हैं सबसे तेज 450 विकेट, उसके बाद आता है इन 8 गेंदबाजों का नाम, खास लिस्ट में केवल एक भारतीय
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 450 विकेट लेने का कारनामा पूर्व श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है. मुरलीधरन ने 80वें मुकाबले में 450 विकेट लेने का कारनामा किया है.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 450 विकेट लेने का कारनामा पूर्व श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) के नाम दर्ज है. मुरलीधरन ने 80वें मुकाबले में 450 विकेट लेने का कारनामा किया है. (murali.800/Instagram)
2/ 8
इसके बाद दूसरे स्थान पर टीम इंडिया के पूर्व महान स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) का नाम आता है. कुंबले ने 93वें टेस्ट में 450 विकेट के कीर्तिमान को छुआ था. (AFP)
3/ 8
तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा (Glenn McGrath) स्थित हैं. मैकग्रा ने अपने 100वें टेस्ट मुकाबले में 450 विकेट के खास कीर्तिमान को छुआ था. (Glenn McGrath/Instagram)
4/ 8
चौथे स्थान पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई महान स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) काबिज हैं. वॉर्न ने 101वें टेस्ट मुकाबले में अपने 450 विकेट पूरे किए थे. (Mitchell Starc/Instagram)
5/ 8
पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के ही एक और दिग्गज स्पिनर का नाम आता है. यह दिग्गज खिलाड़ी और कोई नहीं नाथन लियोन (Nathan Lyon) हैं. लियोन ने टेस्ट करियर के अपने 112वें मुकाबले में 450वीं टेस्ट सफलता प्राप्त की थी. (AP)
6/ 8
छठवें नंबर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) का नाम आता है. एंडरसन ने टेस्ट प्रारूप में 450 विकेट के कीर्तिमान को अपने 115वें मुकाबले में प्राप्त किया है. (AP)
7/ 8
सातवें स्थान पर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श (Courtney Walsh) का नाम आता है. वॉल्श ने टेस्ट क्रिकेट के 118वें मुकाबले में अपने 450 विकेट पूरे किए थे. (AFP)
8/ 8
आठवें स्थान पर इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) काबिज हैं. ब्रॉड ने अपने 128वें मुकाबले में 450वीं टेस्ट सफलता प्राप्त की है. (Stuart Broad/Instagram)