IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स के पास ऐसा ओपनर मौजूद है, जिसने घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार खेल दिखाया है. विजय हजारे ट्रॉफी में महज 9 दिन में इस बैटर ने 5 शतक जमा दिए थे. एक मैच में तो इस धाकड़ बैटर ने 277 रन की पारी खेली थी. ये लिस्ट-ए क्रिकेट में किसी बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर था. इस बैटर से केकेआर को आईपीएल में बड़ी उम्मीदें हैं.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत बेहद धमाकेदार अंदाज में हुई है. पहले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीम ने 4 बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को बेहद रोमांचक मुकाबाले में हराया. 179 रन के लक्ष्य को पीछा करते हुए गुजरात ने 19.2 ओवर में 5 विकेट गंवाकर जीत हासिल की.-Narayan Jagadeesan twitter
कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम इस बार नए कप्तान नितिश राणा के साथ उतर रही है. पिछले सीजन में कमान संभालने वाले श्रेयस अय्यर चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर बैठने को मजबूर हैं. केकेआर को पहला मैच पंजाब किंग्स की टीम के खिलाफ खेलना है. टीम के पास नारायण जगदीशन जैसा एक ऐसा विकेटकीपर बल्लेबाज है जिसने घरेलू मुकबलों में रनों का अंबार लगाया है.--Narayan Jagadeesan twitter
एन जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में महज 9 दिन के भीतर 5 मुकाबले में खेलते हुए शतक जमाने का कमाल कर दिखाया. लगातार 5 मैच में शतक जड़ते हुए इस बैटर ने नया कीर्तिमान बनाया. श्रीलंका के कुमार संगकारा और साउथ अफ्रीका के एल्बीरो पीटरसन ने लिस्ट में लगातार 4 शतक जमाया था.-Narayan Jagadeesan twitter
लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार 5 शतक बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और एक ऐसी पारी खेल डाली जिसके बारे में सोचना भी मुश्किल लगता है. विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेला गया मुकाबला यादगार बन गया. 141 गेंद पर 25 चौके और 15 छक्के जमाते हुए 200 के स्ट्राइक रेट से 277 की पारी खेल लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.-Narayan Jagadeesan twitter
इंडियन प्रीमियर लीग में 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने उनको 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था. 2020 में उनको 5 मैच जबकि 2022 में महज 2 मुकाबले में खेलने का मौका मिला. आईपीएल के 7 मुकाबलों में जगदीशन ने महज 73 रन बनाए जिसमें 39 रन की नाबाद पारी भी शामिल रही 2023 में 90 लाख की बोली लगातर इस बैटर को कोलकाता ने अपनी टीम में शामिल किया है. -Narayan Jagadeesan twitter
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के
जब प्रियंका चोपड़ा ने 'ऐतराज' के 1 सीन के लिए... मेकर्स से लगाई थी गुहार, कहा था- 'मेरी इज्जत का सवाल है'