नई दिल्ली. टीम इंडिया नए साल का जश्न इस बार ऑस्ट्रेलिया में मना रही है. भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. नए साल के मौके पर केएल राहुल ने जसप्रीत बुमराह और मयंक अग्रवाल के जश्न मनाया (फोटो-rahulkl)
केएल राहुल ने पिछला साल बेहतरीन रहा. उन्होंने आईपीएल में 600 और टी20 इंटरनेशनल में 400 से ज्यादा रन बनाए
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. अगले टेस्ट में भारतीय टीम के अंतिम एकादश में केएल राहुल को शामिल किया जा सकता है.
भारतीय टीम फिलहाल अभी मेलबर्न में है. 4 जनवरी के बाद टीम इंडिया सिडनी जाएगी जहां तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है.