Home / Photo Gallery / sports /न्यूजीलैंड की स्टार सोफी डिवाइन बनीं WBBL में 100 छक्के जड़ने वाली पहली खिलाड़ी

न्यूजीलैंड की स्टार सोफी डिवाइन बनीं WBBL में 100 छक्के जड़ने वाली पहली खिलाड़ी

न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर स्टार खिलाड़ी सोफी डिवाइन (Sophie Devine) महिला बिग बैश लीग (Women's Big Bash League) में 100 छक्कों का आंकड़ा पूरा करने वाली पहली क्रिकेटर बन गई हैं.

01

न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर स्टार खिलाड़ी सोफी डिवाइन (Sophie Devine) महिला बिग बैश लीग (Women's Big Bash League) में 100 छक्कों का आंकड़ा पूरा करने वाली पहली क्रिकेटर बन गई हैं. (Sophie Devine/Instagram)

02

सोफी डिवाइन ने यह कारनामा शनिवार को स्पॉटलेस स्टेडियम में मेलबर्न रेनेगेड्स टीम टीम के खिलाफ हासिल किया. सोफी ने इस मैच में नाबाद 77 रनों की पारी खेली और पर्थ स्कॉर्चर्स को नौ विकेट से जीत दिलाई. (Perth Scorchers/Instagram)

03

पर्थ स्कॉर्चर्स ने 31 गेंद बाकी रहते हुए इस मैच को जीत लिया. अपनी पारी के दौरान सोफ डिवाइन ने तीन छक्के जड़े. इसी के साथ महिला बिग बैश लीग में वह 100 छक्कों का आंकड़ा पार करने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं. (Sophie Devine/Instagram)

04

दाएं हाथ ही सोफी डिवाइन ने महिला बिग बैश लीग में अबतक 74 मैच खेले हैं और अबतक उनके नाम 101 छक्के दर्ज हैं. उन्होंने महिला बिग बैश लीग में 39.88 की औसत से 2,433 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका अधिकतम स्कोर नाबाद 103 रन रहा है. (Sophie Devine/Instagram)

05

महिला बिग बैश लीग में सोफी डिवाइन अबतक 15 बार पचास रनों से ज्यादा का स्कोर बना चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने इस टूर्नामेंच में दो शतक भी जड़े हैं. (Sophie Devine/Instagram)

06

सिडनी सिक्सर की एश्लीग गार्डनर महिला बिग बैश लीग में छक्के जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने अबतक 63 छक्के जड़े हैं. वहीं, इस लिस्ट में 48 छक्कों के साथ एलिसा हीली हैं, जो सिडनी सिक्सर के लिए खेलती हैं. (Ashleigh Gardner Alyssa Healy/Instagram)

  • 06

    न्यूजीलैंड की स्टार सोफी डिवाइन बनीं WBBL में 100 छक्के जड़ने वाली पहली खिलाड़ी

    न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर स्टार खिलाड़ी सोफी डिवाइन (Sophie Devine) महिला बिग बैश लीग (Women's Big Bash League) में 100 छक्कों का आंकड़ा पूरा करने वाली पहली क्रिकेटर बन गई हैं. (Sophie Devine/Instagram)

    MORE
    GALLERIES