निखिल चोपड़ा को गेंदबाजी करते हुए देखना एक अलग एहसास होता. हालांकि मौका मिलने पर वह खेल के लंबे फॉर्मेट में भी सफल हो सकते थे क्योंकि उनमें एक अच्छे ऑफ स्पिनर के सभी गुण नजर आते थे. वह लाइन और लेंथ पर अच्छा नियंत्रण रखते और गेंद को सही तरीके से घुमाते थे. इतना ही नहीं, उनकी डिलीवरी भी तेज होती थी. (AFP)
निखिल चोपड़ा को वनडे स्पेशलिस्ट का टैग मिला और वह सीमित ओवरों के क्रिकेट में स्पिनर के रूप में पहली पसंद के तौर पर भी देखे गए. इस ऑफ स्पिनर ने अपने करियर में 39 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. उन्होंने अपने वनडे करियर में कुल 46 विकेट लिए. बल्लेबाजी में उन्होंने 1 अर्धशतक की बदौलत कुल 310 रन बनाए. (AFP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |