IPL 2023 KKR CAPTAIN इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन की शुरुआत होने जा रही है. 31 मार्च को 16वें एडिशन का पहला मुकाबला खेला जाना है. इस टूर्नामेंट में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम अपने नए कप्तान के साथ उतरेगी. पिछले सीजन टीम की कमान संभालने वाले श्रेयस अय्यर चोट की वजह से टीम का हिस्सा नहीं होंगे. साल 2018 में टीम के साथ जुड़े विस्फोटक बल्लेबाज को टीम का नया कप्तान बनाया गया है. वैसे टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि अय्यर टूर्नामेंट के आखिरी चरण में वापसी कर सकते हैं.
PL कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अपने नए कप्तान के साथ खेलने उतरेगी. सोमवार 27 मार्च को केकेआर की तरफ से श्रेयस अय्यर की जगह पर नए सीजन में टीम की कमान संभालने वाले कप्तान के नाम की घोषणा की गई. टीम के साथ साल 2018 में जुड़े नितिश राणा को यह जिम्मेदारी दी गई है.-AP
पिछले सीजन मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइटराइडर्स ने श्रेयस अय्यर पर 12.25 करोड़ रुपये की उंची बोली लगाकर उनको अपनी टीम के साथ जोड़ा था. पिछले सीजन में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और सातवें स्थान से उसे संतोष करना पड़ा था. अब नए सीजन से पहले अय्यर चोटिल होकर बाहर बैठे हैं और उनकी जगह पर नितिश राणा को टीम की जिम्मेदारी दी गई है.-AFP
साल 2016 में बीसीसीआई की घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नितिश राणा ने छक्कों की बौछार कर दी थी. इस सीजन में उन्होंने दिल्ली के लिए 9 मैच खेलते हुए 42 की औसत से कुल 299 रन बनाए थे. इसमें तीन अर्धशतक शामिल थे और उनका सर्वाधिक स्कोर 97 रन का रहा था.-AFP
2016 के इस सीजन के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नितिश राणा सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज रहे थे. उन्होंने कुल 21 छक्के मारे थे जो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले हार्दिक पंड्या से 2 छक्के ज्यादा थे. 10 मैच खेलने के बाद हार्दिक ने 377 रन बनाए जिसमें 19 छक्के शामिल थे.-AFP
साल 2015 में नितिश राणा को मुंबई इंडियंस ने 10 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था. इस साल उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन टीम ने उनको 2016 के लिए रिटेन किया था. कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने नितिश राणा को साल 2018 में 3.40 करोड़ की रकम देकर टीम मे शामिल किया था. तब से अब तक वो कोलकाता की टीम के साथ ही हैं. आईपीएल में 91 मैच खेलने वाले इस बैटर ने अब तक कुल 2181 रन बनाए हैं. इसमें 15 अर्धशतक शामिल है और 87 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.-AFP