Home / Photo Gallery / sports /nitish rana named kkr captain for ipl 2023 who is commendian krushna abhishek jija beautif...

मशहूर कॉमेडियन के जीजा को मिली KKR में बड़ी जिम्मेदारी, पत्नी हैं बला की खूबसूरत, चलाती हैं करोड़ों का बिजनेस

Nitish Rana Wife Saachi Marwah Bollywood Connection : कोलकाता नाइट राइडर्स ने बाएं हाथ के बैटर नीतिश राणा को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के आगामी चरण के लिए टीम का नया कप्तान चुना है. राणा टीम में श्रेयस अय्यर की जगह कप्तानी संभालेंगे. केकेआर के नए कप्तान की की पत्नी साची मारवाह का बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक से भी खास रिश्ता है. आइए जानते हैं निजी जिंदगी और लव लाइफ के बारे में.....

01

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2023 के लिए नीतीश राणा को अपना कप्तान नियुक्त किया है. नीतीश राणा 2018 से शाहरुख खान की आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े हुए हैं. श्रेयस अय्यर अभी अपनी पीठ की चोट से उबर रहे हैं और वनडे वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए बीसीसीआई किसी भी तरह का कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है. ऐसे में अभी उनका आईपीएल में खेलना संदिग्ध है. नीतीश राणा रिश्ते में मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के जीता लगते हैं. दरअसल, नीतीश की पत्नी साची मारवाह कृष्णा अभिषेक की कजिन हैं. (Nitish Rana/Instagram)

02

नीतीश राणा और कृष्णा अभिषेक के रिश्ते का खुलासा 'द कपिल शर्मा शो' में हुआ था. कपिल शर्मा ने शो के दौरान खुलासा किया था कि कृष्णा अभिषेक और नीतीश राणा में जीजा-साले का रिश्ता है. साची मारवाह भी अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर कृष्णा अभिषेक और उनकी बहन आरती के साथ भी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. (Nitish Rana/Instagram)

03

साची मारवाह पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर हैं. उनका अपना डिजाइन स्टूडियो है. वह अपने काम की तस्वीरें और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. रिपोर्ट्स की माने तो साची का बिजनेस करोड़ों में है. (Nitish Rana/Instagram)

04

साची मारवाह खूबसूरती और ग्लैमर के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्रियों से कहीं भी कम नहीं ठहरती हैं. साची इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं, जिन्हें फैन्स खूब पसंद करते हैं. फैन्स साची की तस्वीरों पर जमकर कमेंट भी करते हैं. (Saachi Marwah/Instagram)

05

साची मारवाह और नीतीश राणा ने फरवरी 2019 में शादी की थी. एक इंटरव्यू के दौरान नीतीश ने खुलासा किया था कि साची से उनकी मुलाकात फुटबॉल मैदान पर हुई थी. इस मैदान पर साची वॉक के लिए जाया करती थीं. नीतीश ने साची से बातचीत मैसेज के जरिये शुरू की थी. (Saachi Marwah/Instagram)

06

नीतीश राणा और साची मारवाह का भाई एक साथ इस मैदान पर फुटबॉल खेला करते थे. दोनों की दोस्ती के जरिये ही नीतीश भी साची को जान पाए. साची और नीतीश के बीच भी दोस्ती हुई, जो बाद में प्यार में बदल गई. (Saachi Marwah/Instagram)

07

नीतीश राणा और साची मारवाह ने शादी से पहले एक-दूसरे को तीन साल तक डेट किया था. साची उम्र में नीतीश राणा से एक-डेढ़ साल बड़ी हैं, लेकिन नीतीश का कहना है कि उन्होंने साची को अपना दिल देने से पहले यह सब नहीं सोचा था. (Saachi Marwah/Instagram)

  • 07

    मशहूर कॉमेडियन के जीजा को मिली KKR में बड़ी जिम्मेदारी, पत्नी हैं बला की खूबसूरत, चलाती हैं करोड़ों का बिजनेस

    कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2023 के लिए नीतीश राणा को अपना कप्तान नियुक्त किया है. नीतीश राणा 2018 से शाहरुख खान की आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े हुए हैं. श्रेयस अय्यर अभी अपनी पीठ की चोट से उबर रहे हैं और वनडे वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए बीसीसीआई किसी भी तरह का कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है. ऐसे में अभी उनका आईपीएल में खेलना संदिग्ध है. नीतीश राणा रिश्ते में मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के जीता लगते हैं. दरअसल, नीतीश की पत्नी साची मारवाह कृष्णा अभिषेक की कजिन हैं. (Nitish Rana/Instagram)

    MORE
    GALLERIES