न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (kane williamson) ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 251 रनों की पारी खेली. हैमिल्टन टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी 519 रनों पर घोषित की. जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज़ ने बिना किसी नुकसान के 49 रन बना लिए थे. सिर्फ दो दिन के ही खेल में विलियमसन ने कई रिकॉर्ड बना डाले. आईए एक नजर डालते हैं विलियमसन के कुछ खास रिकॉर्ड्स पर.
ये टेस्ट क्रिकेट में विलियमसन का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले उन्होंने साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ 242 रनों की पारी खेली थी. ये उनकी तीसरी डबल सेंचुरी थी.
केन विलियमसन न्यूजीलैंड के नौवें ऐसे बल्लेबाज़ है जिन्होंने 250 से ज्यादा रनों की पारी खेली. स्टिफन फ्लेमिंग ने इससे पहले दो बार ढाई सौ से ज्यादा का स्कोर बनाया था.
हैमिल्टन के सिडन पार्क मैदान पर पिछली 10 पारियों में विलियमसन ने 144.14 की औसत से रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 108*, 176, 200*, 104* और 251 रनों की पारी खेली है.KANE W
ये दूसरा मौका था जब विलियमसन ने 10 घंटे से ज्यादा बैटिंग की. विलियमसन ने इस पारी के दौरान 624 मिनट तक बैटिंग की. इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 623 मिनट तक बैटिंग की थी. इस दौरान उन्होंने 242 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
ICC Test Rankings: ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को पछाड़ा
PICS: ऐजाज खान सहित ये टीवी सेलेब्स भी अपने पार्टनर को दे चुके हैं प्यार में धोखा
जब PAK में खुफिया ऑपरेशन के दौरान लगभग पकड़े गए थे अजित डोभाल
Sara Ali Khan ने मालदीव्स से शेयर की Bold फोटोज, जबरदस्त Looks पर फैंस फिदा