आज से चार साल पहले 29 नवंबर को ही एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का पहला इंटरनेशनल डे नाइट टेस्ट मैच जीता था. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पांच दिवसीय मुकाबले में न्यूजीलैंड को मैच के तीसरे दिन ही रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से हराकर इतिहास रच दिया था.
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 202 रन बनाए थे, जिसके बाद कीवी अटैक ने मेजबान की पहली पारी को 224 रनों पर ही रोक दिया था. (गेंद फेंकने की तैयारी करते डग ब्रेकवेल)
हालांकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भी न्यूजीलैंड की दूसरी पारी काे 208 रनों पर समेट दिया था. मिचेल सैंटनर ने दूसरी पारी में सर्वाधिक 45 रन बनाए थें
इसके बाद तीसरे दिन ही मुकाबला रोमांचक हो गया. हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में सात विकेट के नुकसान 187 रन बनाकर ऐतिहासिक मुकाबला जीत लिया था, लेकिन दूसरी पारी में कीवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पांच विकेट लेकर उनके लिए परेशानी खड़ी कर दी थी. लेकिन पीटर सिडल 9 रन पर नाबाद रहते हुए अपनी टीम को जीत की दहलीज तक लेकर चले गए.
जिस मैदान पर चार साल पहले ऑस्ट्रेलिया टीम ने ऐतिहासिक डे नाइट टेस्ट मैच जीता था. एक बार फिर उसी मैदान पर शुक्रवार से वह पाकिस्तान के खिलाफ डे नाइट टेस्ट खेलने उतरेगी.