नई दिल्ली. आज से 24 साल पहले आज ही के दिन भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. 20 जून 1996 को लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से गांगुली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था.
2/ 5
अपनी जिंदगी के पहले इंटरनेशनल मैच में गांगुली ने 131 रन की पारी खेली और इसके साथ ही तीन विकेट भी लिए. गांगुली ने शनिवार को अपने डेब्यू मैच की तस्वीरों का एक कोलाज शेयर करते हुए इसे अपनी जिंदगी का सबसे यादगार लम्हा बताया
विज्ञापन
3/ 5
पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने 113 टेस्ट, 311 इंटरनेशनल वनडे मैच खेले हैं. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 7 हजार 212 रन और 32 विकेट हैं. जबकि वनडे क्रिकेट में 11 हजरी 363 रन और 100 विकेट हैं.
4/ 5
पूर्व भारतीय कप्तान ने 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच खेला था.
5/ 5
पूर्व भारतीय कप्तान के डेब्यू मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने इंग्लैंड के साथ वह मैच ड्रॉ खेला था. गांगुली ने 301 गेंदों पर 20 चौके लगाकर 131 रन की पारी खेली थी. वहीं नासिर हुसैन उनके पहले इंटरनेशनल शिकार बने. (सभी फोटो सौरव गांगुली के ट्विटर अकाउंट से)