पाकिस्तान के पेसर मोहम्मद आमिर किसी ना किसी कारण से लगातार चर्चा में बने ही रहते हैं. अब पाकिस्तान के नए चीफ सेलेक्टर ने मोहम्मद आमिर की वापसी पर बयान देकर उन्हें फिर से खबरों में ला दिया है. महज 28 साल की उम्र में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले मोहम्मद आमिर की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम रोमांचक नहीं हैं. 2010 में मोहम्मद आमिर को स्पॉट फिक्सिंग में दोषी पाया गया था, जिसके बाद उन्हें 6 महीने की सजा हो गई थी. जेल में अपनी सजा काटने के दौरान ही आमिर को अपनी ही पैरवी करने वाली वकील से प्यार हो गया था और दोनों ने निकाह कर लिया था. (Mohammad Amir/Instagram)
अगस्त 2010 में लॉर्ड्स क्रिकेट टेस्ट में बुकी मजहर माजिद के साथ तीन क्रिकेटरों ने स्पॉट फिक्सिंग की थी और यह स्टिंग ऑपरेशन 'न्यूज ऑफ वर्ल्ड' के रिपोर्टर ने किया था. इस पूरे मामले में स्पॉट फिक्सिंग की सारी बातें कैमरे में कैद हो गई थीं. मैच के एक दिन पहले प्रत्येक नो बॉल कब फेंकी जाएगी? इसके लिए आरोपी क्रिकेटरों ने मोटी रकम ली थी. इस टेस्ट मैच में कप्तान सलामन बट के कहने पर मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर ने एक और दो नो बॉल फेंकी थी. (Narjis Amir/Instagram)
2011 में इंग्लैंड दौरे पर फिक्सिंग का दोषी पाए जाने पर कप्तान सलमान बट, मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ को आईसीसी ने पांच साल के लिए बैन कर दिया था. आमिर के साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ और तत्कालीन कप्तान सलमान बट को नवंबर 2011 में ब्रिटेन की एक अदालत ने इंग्लैंड में 2010 की टेस्ट सीरीज के दौरान स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाते हुए जेल की सजा सुनाई थी. मोहम्मद आमिर को करीब आधा साल तक हवालात में रहना पड़ा था. (Mohammad Amir/Instagram)
मोहम्मद आमिर मैच फिक्सिंग के आरोप में जेल में कैद थे. आमिर का केस पाकिस्तान मूल की ब्रिटिश नागरिक नरजिस खातूनलड़ रही थीं. केस लड़ते-लड़ते नरजिस खातूनऔर मोहम्मद आमिर की नजदीकियां बढ़ने लगीं और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. मैच फिक्सिंग में शामिल होने के बाद आमिर पर पांच साल का बैन लगाया गया था. बैन खत्म होने के बाद मोहम्मद आमिर और नरजिस खातूनने साल 2016 में निकाह कर लिया था. (Mohammad Amir/Instagram)
मोहम्मद आमिर ने 2016 में एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की. इसके बाद मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट में अंदरुनी राजनीति के चलते 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इसके बाद मोहम्मद आमिर ने अपने परिवार के साथ जाकर ब्रिटेन में ही रहने और वहां की नागरिकता लेने का फैसला किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर ने 2021 में ब्रिटिश नागरिकता के लिए आवेदन भी किया था. (Mohammad Amir/Instagram)
मोहम्मद आमिर और नरजिस खातून ब्रिटेन में अपनी 3 बेटियों के साथ रहते हैं. आमिर की पहली बेटी मिंसा आमिर का जन्म 2017 में हुआ. उनकी दूसरी बेटी जोया आमिर का जन्म 2022 में हुआ. वहीं, आमिर सितंबर 2022 में तीसरी बेटी आयरा आमिर का जन्म हुआ. मोहम्मद आमिर का कहना है कि वह यूके कार्ड होल्डर हैं. (Mohammad Amir/Instagram)
मोहम्मद आमिर ने 36 टेस्ट मैचों में 119 विकेट हासिल किए हैं. उनके नाम 61 वनडे मैचों में 81 विकेट दर्ज है. वहीं, 50 टी20 इंटरनेशनल मैचों में आमिर ने 59 विकेट झटके हैं. हाल ही में पाकिस्तान के नए चयनकर्ता हारून राशिद ने साफ किया है कि मोहम्मद आमिर अच्छा खेलकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम में अपनी वापसी कर सकते हैं. (Narjis Amir/Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |