नई दिल्ली. लाहौर में खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका (Pakistan beat South Africa) को हरा दिया. 1-1 से बराबर चल रही टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हरा दिया. साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 164 रन बनाए जवाब में पाकिस्तान ने 18.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान टी20 इंटरनेशनल में 100 मैच जीतने वाली पहली टीम भी बन गई. ( फोटो-बाबर आजम इंस्टाग्राम)
पाकिस्तान की जीत के हीरो मोहम्मद नवाज रहे, जिन्होंने 2 विकेट लेने के साथ-साथ अंतिम लम्हों में 11 गेंदों पर नाबाद 18 रन भी बनाए. साउथ अफ्रीका की ओर से बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मिलर ने 45 गेंदों में नाबाद 85 रन बनाए. साथ ही चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी ने भी 4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट चटकाए लेकिन ये दोनों खिलाड़ी टीम को जीत नहीं दिला सके. (फोटो-मोहम्मद नवाज इंस्टाग्राम)
पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 30 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली. कप्तान बाबर आजम ने 30 गेंदों में 44 रन बनाए. अंत में हसन अली ने 7 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. ( फोटो-बाबर आजम इंस्टाग्राम)
अपना पहला मैच खेलने वाले लेग स्पिनर जाहिद महमूद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. मोहम्मद नवाज और हसन अली ने 2-2 और उस्मान कादिर ने एक विकेट लिया. (फोटो-जाहिद महमूद ट्विटर)
Haridwar Kumbh: कुंभ के दूसरे शाही स्नान में नहीं दिखा कोरोना का डर, देखिए तस्वीरें
UP पंचायत चुनाव की सरगर्मी बढ़ा रहा दीक्षा सिंह का बोल्ड अवतार, देखिए PHOTOS
इंटरनेट पर छाईं करिश्मा कपूर की हमशक्ल, लोग बोले- 'आइला Same To Same'
ब्रिटेन: प्रिंस फिलिप को 'भगवान' मानते थे इस द्वीप के आदिवासी, मौत की खबर सुनकर लगा झटका