पाकिस्तान क्रिकेट टीम के उप कप्तान और शानदार स्पिनर शादाब खान का निकाह पिछले महीने हो चुका है. शादाब खान ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सकलैन मुश्ताक की बेटी से परिवार के करीबी लोगों के बीच निकाह किया. निकाह के बाद अब शादाब खान की मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों की सबसे खास बात यह है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर को उनकी हिंदुस्तानी भाभी मेहंदी लगा रही है. (Samiya Hassan Ali/Instagram)
पाकिस्तानी क्रिकेटर को हिंदुस्तानी भाभी मेहंदी लगा रही है. यह सुनने में थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन यह सच है. दरअसल, शादाब खान की यह हिंदुस्तानी भाभी कोई और नहीं, बल्कि हसन अली की पत्नी सामिया आरजू हैं. बता दें कि पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली ने 2019 में भारतीय लड़ी सामिया आरजू से निकाह किया था. (Samiya Hassan Ali/Instagram)
सामिया हसन अली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से शादाब खान की मेहंदी की रस्म की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. सामिया शादाब खान की शादी के फंक्शन में शरीक हो रही हैं और उन्हें जमकर एन्ज्वॉय भी कर रही हैं. शादाब खान भी अपनी इस हिंदुस्तानी भाभी से मेहंदी की रस्म पूरी करवा कर बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं. (Samiya Hassan Ali/Instagram)
शादाब खान ने ट्वीट किया था, ''सलाम सभी को. अल्हम्दुलिल्लाह, आज मेरा निकाह था. मैं मेंटर साकी (सकलैन मुश्ताक) भाई के परिवार का हिस्सा बन रहा हूं. जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया, तो मैं अपने पारिवारिक जीवन को अलग रखना चाहता था, मेरी पत्नी ने भी यही मांगा है, वह चाहती है कि उसका जीवन निजी रहे. मैं सभी से अनुरोध करूंगा कि वे उसकी पसंद और हमारे परिवार की पसंद का सम्मान करें. हालांकि, यदि आप सलामी भेजना चाहते हैं, तो मैं एक अकाउंट नंबर भेजूंगा.'' (Samiya Hassan Ali/Instagram)
बता दें कि सामिया आरजू भारत के हरियाणा की रहने वाली हैं. सामिया एमिरेट्स एयरलाइंस में फ्लाइट इंजीनियर हैं और उनका परिवार फरीदाबाद में रहता है, जहां से उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी की थी. सामिया और हसन अली कुछ साल पहले दुबई में मिले थे. दोनों एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने शादी करने से पहले करीब दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. (Samiya Hassan Ali/Instagram)
सामिया आरजू और हसन अली ने दुबई में शादी की थी. इन दोनों की शादी में पाकिस्तान के कई क्रिकेटर शामिल हुए थे. सानिया मिर्जा भी सामिया के काफी करीब हैं. सामिया अक्सर सानिया के साथ भी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. सामिया ने इंस्टाग्राम सवाल जवाब सेशन में राज खोला था कि वह विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन हैं. (Samiya Hassan Ali/Instagram)
हसन अली और सामिया आरजू 2021 में एक बेटी के माता-पिता बने थे. सामिया इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. सामिया काफी स्टाइलिश हैं और उन्हें मॉडलिंग का भी शौक है. उनके इंस्टाग्राम पोस्ट को देखने के बाद यह साफ पता चलता है. (Samiya Hassan Ali/Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |