रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान का इंग्लैंड को करारा जवाब, कप्तान बाबर का शतक
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने पहली पारी में चार बल्लेबाजों के शतक के दम पर 657 रन का स्कोर खड़ा किया. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान पाकिस्तान ने 7 विकेट पर 499 रन बनाए थे. इंग्लैंड से पहली पारी के आधार पर वह 158 रन पीछे था.
इंग्लैंड ने रावलपिंडी टेस्ट की पहली पारी में 657 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इंग्लिश टीम की तरफ से जैस क्राउले, बेन डकेट, ओली पोप और हैरी ब्रूक ने शतकीय पारी खेली. -AP
2/ 6
पाकिस्तान की तरफ से पहली पारी में जाहिद महमूद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए जबकि नसीम शाह ने तीन बल्लेबाजों को आउट किया. -AP
विज्ञापन
3/ 6
इंग्लैंड को पहली पारी में 657 पर ऑलआउट करने के बाद पाकिस्तान के ओपनर ने करारा जवाब दिया. -AP
4/ 6
इमाम उल हक और अब्दुल्ला शफीक ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए दोहरे शतक की साझेदारी कर डाली. दोनों ने टीम के लिए कुल 225 रन जोड़े.-AP
5/ 6
पाकिस्तान के दोनों ही ओपनर इमाम और अब्दुल्ला ने रावलपिंडी टेस्ट में शतकीय पारी खेली. इमाम ने 121 रन बनाए तो अब्दुल्ला ने 114 रन की पारी खेली-AP
विज्ञापन
6/ 6
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने तीसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया. 168 गेंद पर वह 136 रन की पारी खेलकर आउट हुए. -AP