Home / Photo Gallery / sports /pakistan will not play world cup 2023 matches in india iccs general manager wasim khan ind...

मुझे नहीं लगता पाकिस्तान वर्ल्ड कप खेलने भारत आएगा, ICC अधिकारी का बड़ा बयान, बांग्लादेश में मुकाबले!

India vs Pakistan World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने हैं. लेकिन खबर आ रही है कि पाकिस्तान की टीम शायद टूर्नामेंट खेलने भारत ना आए. ऐसे में उसके मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर कराए जा सकते हैं. इससे पहले भारतीय टीम भी एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर चुकी है. पाक के वर्ल्ड कप के मुकाबले पड़ोसी देश में हो सकते हैं.

01

बीसीसीआई (BCCI) ने सितंबर में पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप के लिए टीम इंडिया को मेजबान देश में नहीं भेजने का फैसला किया है. ऐसे में 6 देशों का टूर्नामेंट 2 देशों में हो सकता है. 5 देशों के मुकाबले पाकिस्तान में होंगे जबकि भारत का मुकाबला न्यूट्रल वेन्यू पर हो सकता है.

02

इस बीच अब पाकिस्तान अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में भी ऐसा ही कदम उठा सकता है. यानी वह भारत मैच खेलने नहीं आएगा. उसके मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर हो सकते हैं. आईसीसी के क्रिकेट के जनरल मैनेजर वसीम खान ने इस तरह के संकेत दिए हैं.(ACC Twitter)

03

क्रिकेट पाकिस्तान ने एक लोकल न्यूज चैनल के हवाले से वसीम खान को लेकर बड़ी जानकारी दी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व सीईओ वसीम खान ने कहा कि मुझे नहीं पता कि मैच किसी दूसरे देश में होगा या नहीं, लेकिन इसके न्यूट्रल वेन्यू पर होने की अधिक संभावना है. (AP)

04

पाकिस्तान बोर्ड के पूर्व अधिकारी वसीम खान ने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान भारत में अपने मैच खेलेगा. मुझे लगता है कि उनके मैच भी भारत के एशिया कप के मैचों की तरह न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जा सकते हैं. (AFP)

05

वनडे एशिया कप के मुकाबले सितंबर में होने हैं. इसे वर्ल्ड कप की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है. लेकिन मेजबानी के बवाल के कारण आईसीसी के टूर्नामेंट पर भी खतरा मंडराने लगा है. लंबे समय से भारत आौर पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज भी नहीं खेली जा रही है. (AP)

06

टीम इंडिया की बात करें, तो उसे लंबे समय से आईसीसी ट्राॅफी का इंतजार है. मेजबान होने के नाते उसे मजबूत दावेदार बताया जा रहा है. दूसरी ओर पाकिस्तान ने अंतिम बार आईसीसी ट्रॉफी 2017 में जीती थी. तब उसने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को ही हराया था. (AFP)

07

वहीं क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के वर्ल्ड कप के मुकाबले बांग्लादेश में खेले जा सकते हैं. वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें उतरेंगी. सभी को 9-9 मैच खेलने होंगे. भारत ने अंतिम बार 2011 में घर पर ही वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. (AFP)

  • 07

    मुझे नहीं लगता पाकिस्तान वर्ल्ड कप खेलने भारत आएगा, ICC अधिकारी का बड़ा बयान, बांग्लादेश में मुकाबले!

    बीसीसीआई (BCCI) ने सितंबर में पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप के लिए टीम इंडिया को मेजबान देश में नहीं भेजने का फैसला किया है. ऐसे में 6 देशों का टूर्नामेंट 2 देशों में हो सकता है. 5 देशों के मुकाबले पाकिस्तान में होंगे जबकि भारत का मुकाबला न्यूट्रल वेन्यू पर हो सकता है.

    MORE
    GALLERIES