इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का खुमार फैंस पर छा चुका है. आईपीएल का आगाज आज (31 मार्च) कुछ ही घंटो बाद हो जाएगा. पहला मुकाबला गत विजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है. यह एक ऐसी लीग है जहां रातों रात कई खिलाड़ी स्टार बन जाते हैं. लेकिन कुछ प्लेयर ऐसे भी हैं जिनकी प्रतिभा एक सीजन तक ही सीमित रह जाती है. आईए जानते हैं ऐसे 5 वन सीजन वंडर प्लेयर्स की कहानी.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम पॉल वल्थाटी का है जो किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा थे. साल 2011 इस टीम के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक दांव खेला. उन्होंने रेगुलर ओपनर शॉन मार्श को हटाकर वल्थाटी को ओपनिंग करने के लिए भेज दिया था. (Paul Valthaty Instagram)
वल्थाटी ने गजब की सेंचुरी जड़ी, उन्होंने महज 63 गेंद में 120 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को मैच जिता दिया. जिसके बाद वह स्टार बन गए. उस सीजन के 14 मैच में वल्थाटी ने 463 रन कूट दिए थे जिसमें एक शतक और दो हाफ सेंचुरी थीं. (Paul Valthaty Instagram)
इस सीजन के बाद वह चोट से जूझते रहे और अगले सीजन में केवल 6 मैच का हिस्सा बने. वहीं, 2013 में केवल 1 मैच वल्थाटी ने खेला. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक वल्थाटी मौजूदा समय में एयर इंडिया में काम करते हैं. इसके अलावा वह मुंबई में क्लब क्रिकेट भी खेलते हैं. (Paul Valthaty Instagram)
दूसरा नाम स्वप्निल असनोदकर का है, जो पहले सीजन में चैंपियन बनी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे. उन्होंने अपनी टीम को ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. महज 9 मैच में इस खिलाड़ी ने 311 रन ठोक दिए थे. लेकिन इस सीजन के बाद वह कुछ खास नहीं कर सके जिसके बाद उनका आईपीएल करियर तबाह हो गया. (Swapnil Asnodkar Instagram)
उत्तर प्रदेश के पेसर कामरान खान भी इन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं. जिन्होंने आईपीएल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था. उन्होंने साल 2009 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से अपना डेब्यू किया था. कामरान खान ने अपने पहले सीजन में एक मैच विनिंग सुपर ओवर डाला था. जहां उन्होंने यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का विकेट झटक दिया. जिसके बाद वह अपने स्लिंग आर्म बॉलिंग एक्शन के कारण चर्चा में भी रहे. लेकिन इस एक्शन में उन्होंने जब सुधार किया तो वह प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए और उनका आईपीएल करियर खत्म हो गया. (Screengrab)
इस लिस्ट में चौथे खिलाड़ी का नाम राहुल शर्मा का है. उन्होंने साल 2011 में अपना जलवा बिखेरा था. उस दौरान इस गेंदबाज ने पूणे की तरफ से खेलते हुए सचिन तेंदुलकर को बोल्ड किया था, जिसके चलते चर्चा में आए. (Rahul Sharma Instagram)
राहुल ने पूरे सीजन में 16 विकेट अपने नाम किए थे. लेकिन साल 2012 में एक रेव पार्टी में नाम आने के बाद उनका करियर तबाह हो गया. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 4 वनडे और 2 टी20 भी खेले हैं. (Rahul Sharma Instagram)
आखिरी नाम दिल्ली डेयरडेविल्स के पेसर यो महेश का है. महेश ने आईपीएल के पहले सीजन में ही सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. उस सीजन उन्होंने 11 मैच में 16 विकेट झटके. लेकिन प्रदर्शन में गिरावट आने के कारण उनका करियर खत्म हो गया. (Mahesh Instagram)