Home / Photo /sports /pooja bishnoi mama sarwan budiya made his a champion virat kohli and ms dhoni also become fans

क्रिकेट फैन मामा ने भांजी को बना दिया चैंपियन, अब विराट कोहली उठाते हैं खर्च, धोनी भी हुए मुरीद

क्रिकेट प्रेमियों की अजीबोगरीब दास्तां है. कई खिलाड़ी जीतोड़ मेहनत करके अपना सपना पूरा कर लेते हैं. वहीं, कुछ की किस्मत उनका साथ नहीं देती. ऐसी ही कुछ कहानी है एक मामा और भांजी की. जिनके फैन दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और एमएस धोनी (MS Dhoni) भी हो चुके हैं. 9 साल की पूजा बिश्नोई (Pooja Bishnoi) जो एक स्टार एथलीट हैं. उनकी इस सफलता के पीछे उनके क्रिकेट फैन मामा का हाथ है.

01

22 साल के सरवन बुदिया एक क्रिकेटर बनना चाहते थे. उन्होंने नेशनल लेवल पर कुछ टूर्नामेंट्स में नाम भी कमाया है. लेकिन एक दौर ऐसा आया जब वह हैमिस्ट्रिंग का शिकार हो गए. जिसके चलते वह रेस में पीछे हुए और सपना अधूरा रह गया. (Pooja Bishnoi Instagram)

02

सरवन भले ही खुद उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाए, लेकिन उन्होंने अपनी भांजी पूजा बिश्नोई को ऊपर पहुंचाने की ठान ली. पूजा जब महज तीन साल की थीं तब ही सरवन ने उन्हें एक धावक बनाने की तैयारी करवाना शुरू कर दिया था. (Pooja Bishnoi Instagram)

03

पूजा विश्नोई में भी अपने मामा की तरह ही स्पोर्ट्स में पहुंचने का जुनून सवार था. वह अक्सर अपने गांव में रनिंग कॉम्पटीशन में हिस्सा लेती थी. उसके बाद उन लड़कों को भी पीछे छोड़ देती थीं, जिनकी उम्र उनसे ज्यादा हुआ करती थी. (Pooja Bishnoi Instagram)

04

पूजा एक किसान परिवार की सदस्य हैं. सरवन बुदिया ने लगातार उनकी ट्रेनिंग जारी रखी, जिसे लेकर उन्हें समाज और परिवार के ताने भी सुनने पड़े. लेकिन मामा ने हार नहीं मानी और अपनी भांजी को एक स्टार एथलीट बनाकर ही चैन की सांस ली. (Pooja Bishnoi Instagram)

05

पूजा अभी महज 9 साल की हैं और क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली और एमएस धोनी उनके फैन बन चुके हैं. धोनी ने पूजा से मुलाकात की. वहीं, विराट कोहली उनका खर्चा उठा रहे हैं. (Pooja Bishnoi Instagram)

06

विराट कोहली ने उन्हें जोधपुर में पूजा को रहने के लिए एक फ्लैट भी दे रखा है. पूजा के मामा सरवन बुदिया अब उनके भाई को भी ट्रेनिंग दे रहे हैं. सरवन के अब दो बड़े सपने हैं. पहला उनकी भांजी उसेन बोल्ट का रिकॉर्ड तोड़ दे. वहीं, दूसरा सपना उनका एक ऐसी खेल अकादमी खोलने का है जो गरीब खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे. (Pooja Bishnoi Instagram)

07

सरवन पूजा और उनके भाई पर जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं. जिस हिसाब से लग रहा है कि पूजा एक दिन उसेन बोल्ट का रिकॉर्ड तोड़ देंगी. वह अब चाहते हैं कि पूजा का भाई भी उसकी तरह परिवार का नाम रोशन करे. (Pooja Bishnoi Instagram)

08

पूजा बिश्नोई के एक स्टार एथलीट बनने के बाद सरवन को शायद ही अफसोस होगा कि वह एक बड़े खिलाड़ी नहीं बन सके. वह अब गरीब बच्चों पर फोकस करके उन्हें एक सफल खिलाड़ी बनाना चाहते हैं. (Pooja Bishnoi Instagram)

टीम रैंकिंग

रैंकटीमपॉइंटरेटिंग
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
फुल रैंकिंग
  • 08

    क्रिकेट फैन मामा ने भांजी को बना दिया चैंपियन, अब विराट कोहली उठाते हैं खर्च, धोनी भी हुए मुरीद

    22 साल के सरवन बुदिया एक क्रिकेटर बनना चाहते थे. उन्होंने नेशनल लेवल पर कुछ टूर्नामेंट्स में नाम भी कमाया है. लेकिन एक दौर ऐसा आया जब वह हैमिस्ट्रिंग का शिकार हो गए. जिसके चलते वह रेस में पीछे हुए और सपना अधूरा रह गया. (Pooja Bishnoi Instagram)

    MORE
    GALLERIES