भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर पृथ्वी शॉ इन दिनों धरती की 'जन्नत' में एक्ट्रेस के साथ छुट्टियां एन्ज्वॉय कर रहे हैं. पृथ्वी शॉ और एक्ट्रेस दोनों ही अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से अपनी वेकेशंस की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं. पृथ्वी शॉ एक्ट्रेस और मॉडल निधि तपाड़िया के साथ इन दिनों कश्मीर की सैर कर रहे हैं. पिछले कुछ वक्त से पृथ्वी और निधि का नाम साथ में जोड़ा जा रहा है, वजह है इन दोनों का एक-दूसरे के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट्स करना. पृथ्वी और निधि दोनों ही अक्सर एक-दूसरे के इंस्टाग्राम पोस्ट पर ना केवल कमेंट्स करते हैं बल्कि प्यार भरे इमोजी भी शेयर करते रहते हैं. (Suryakumar Yadav/Instagram)
पृथ्वी शॉ और निधि तपाड़िया दोनों ने ही अपनी-अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बर्फबारी का एक वीडियो शेयर किया. दोनों का वीडियो बिल्कुल एक जैसा है. इस वीडियो के साथ दोनों ने कैप्शन में 'जन्नत' लिखा है. इसके अलावा इस वीडियो के साथ पृथ्वी और निधि दोनों ने ही इस वीडियो में आमिर खान की फिल्म 'फना' का गाना 'तू जो साथ हो, फिर क्या ये जहां तेरे प्यार में हो जाऊं फना' लगाया हुआ है. (Prithvi Shaw, Nidhhi Ravi Tapadiaa/Instagram)
निधि तपाड़िया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बर्फ में मस्ती करते हुए अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों में निधि सफेद टी शर्ट, सफेद पैंट और ब्राउन रंग का ओवर कोट पहना हुआ. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए निधि ने कैप्शन दिया है- वर्तमान में स्वर्ग में रह रही हूं. निधि तपाड़िया अपनी इन तस्वीरों का फोटो क्रेडिट पृथ्वी शॉ को दिया है. (Prithvi Shaw, Nidhhi Ravi Tapadiaa/Instagram)
हालांकि, पृथ्वी शॉ और निधि तपाड़िया दोनों में से किसी ने भी अधिकारिक तौर पर अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया है, लेकिन इन दोनों का एक-दूसरे के सोशल मीडिया पोस्ट पर प्यार भरे कमेंट करना इनके लव रिलेशनशिप का इजहार कर रहा है. फैन्स निधि तपाड़िया को पृथ्वी शॉ की गर्लफ्रेंड मान चुके हैं. (Nidhhi Ravi Tapadiaa/Instagram)
निधि तपाड़िया सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 108k फॉलोअर्स हैं. निधि इंस्टाग्राम पर लगातार अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिसे फैन्स काफी पसंद करते हैं. पृथ्वी शॉ से नाम जुड़ने के बाद निधि की फैन फॉलोइंग में लगातार इजाफा हो रहा है. (Nidhhi Ravi Tapadiaa/Instagram)
निधि तपाड़िया और पृथ्वी शॉ के बीच उम्र में 2 साल का फासला है. निधि 1997 में पैदा हुई हैं, जबकि पृथ्वी शॉ का जन्म 1999 का है. ऐसे में निधि पृथ्वी से दो साल बढ़ी हैं. पृथ्वी और निधि के बीच यह अफेयर कब से चल रहा है कि इसकी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इस साल नए साल का जश्न दोनों ने एक साथ मनाया था. पृथ्वी शॉ ने निधि के साथ नए साल के जश्न की तस्वीर शेयर की थी और तभी से इन दोनों के रिलेशनशिप को लेकर चर्चा चल रहा है. (Nidhhi Ravi Tapadiaa/Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |