पृथ्वी शॉ 'जन्नत' में एक्ट्रेस के साथ कर रहे एन्ज्वॉय, शेयर की खूबसूरत PHOTOS

पृथ्वी शॉ को रणजी ट्रॉफी में अपना शानदार खेल दिखाने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज लिए भारतीय टीम में जगह मिली थी, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. इन सब निराशाओं से दूर अब पृथ्वी शॉ एक्ट्रेस के साथ कश्मीर में बर्फबारी का मजा ले रहे हैं. पृथ्वी शॉ ने इस साल रणजी ट्रॉफी में सिर्फ 6 मैचों मे 59.50 के शानदार औसत से 595 रन बनाए. पृथ्वी की रणजी में शानदार पारियों की एक्ट्रेस ने भी जमकर तारीफ की थी. इसके बाद से ही पृथ्वी और इस एक्सट्रेस के रिलेशनशिप के चर्चे सोशल मीडिया में होने लगे थे. अब इसी एक्सट्रेस के साथ पृथ्वी शॉ 'जन्नत' में छुट्टियां मना रहे हैं.

First Published:

टीम रैंकिंग

रैंकटीमपॉइंटरेटिंग
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
फुल रैंकिंग