भारतीय क्रिकेट टीम के ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिनकी नजर इस बार होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग पर होगी. कुछ खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं तो कुछ को खराब फॉर्म के बाद बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है. वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा करने के बाद टीम में वापसी का मौका तो मिला है लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बन पा रही. भारतीय टीम के लिए धमाकेदार डेब्यू करने वाले ओपनर पृथ्वी शॉ का नाम भी इसी लिस्ट में शामिल है.
इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत में अब चंद किन का वक्त बचा है. इस बार के सीजन में की खिलाड़ी ऐसे हैं जो चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने उतरेंगे. लिस्ट में घरेलू क्रिकेट में अच्छा करने के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले पृथ्वी शॉ का नाम शामिल है. इस ओपनर को न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी में टी20 टीम में जगह दी गई थी लेकिन प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह नहीं बन पाई.-AP
पृथ्वी शॉ एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं और तूफानी ओपनिंग करने के लिए जाने जाते हैं. मुंबई के लिए कई यादगार पारी खेलने के बाद चयनकर्ताओं ने उनको 537 दिन के इंतजार के बाद फिर से टीम इंडिया में वापसी करने का मौक दिया था. कोच राहुल द्रविड़ ने शुभमन गिल को तरजीह दी और इसी सीरीज में उनके बल्ले से धमाकेदार शतक भी देखने को मिला. पृथ्वी को टीम में वापसी की खुशी तो मिला लेकिन कोई मैच खेलने नहीं मिला.-AP
इंडियन प्रीमियर लीग में पृथ्वी शॉ दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हैं. साल 2018 में 1.20 करोड़ की बोली लगाकर उनको टीम में शामिल किया गया था. तब से अब तक इस टीम का हिस्सा हैं. 2022 में दिल्ली की टीम ने 8 करोड़ की रकम के साथ टीम मैनेजमेंट ने उनको रिटेन करने का फैसला लिया था.-(Prithvi Shaw Instagram)
आईपीएल में अब तक पृथ्वी शॉ ने कुल 63 मुकाबले खेलने के बाद 1588 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 99 रन का रहा है और 12 अर्धशतकीय पारी खेली है. पृथ्वी को तूफानी शुरुआत दिलाने के लिए जाना जाता है. वो 147 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज करते हैं.-AP
इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन से पहले पृथ्वी विवादों में घिर गए थे. उनका एक लड़की से हाथापाई का वीडियो वायरल हुआ था. बताया गया था कि सेल्फी लेने की वजह से यह विवाद हुआ था. पुलिस में लड़की ने उनका खिलाफ शिकायत भी की थी. -Prithvi Shaw Instagram