क्या पृथ्वी शॉ का अपनी दूसरी गर्लफ्रेंड निधि तपाड़िया से भी ब्रेकअप हो गया है? यह बात इसलिए उठ रही है. क्योंकि शॉ की रुमर्ड गर्लफ्रेंड निधि ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है. इसके बाद यी ऐसा कय़ास लगने लगे हैं कि दोनों के बीच रिश्ता सही नहीं चल रहा. पृथ्वी शॉ फिलहाल टीम इंडिया के साथ हैं. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी20 की सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है और उन्हें 1 फरवरी को अहमदाबाद में होने वाले तीसरे टी20 में खेलने का मौका मिल सकता है. (Nidhi Tapadia/Prithvi Shaw Instagram)
निधि ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी. इसमें वो व्हाइट आउटफिट में नजर आ रही हैं और बैकग्राउंड में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का एक गाना चल रहा है, जो ब्रेकअप सॉन्ग है. इसके बाद से ही यह चर्चा चल पड़ी है कि निधि और शॉ के बीच सब ठीक नहीं चल रहा और दोनों की राहें शायद अलग हो गईं हैं. (Nidhi Tapadia Instagram)
इससे पहले भी निधि एक फोटो थी, जिस पर पृथ्वी शॉ ने कमेंट किया था. दरअसल एक पोस्ट के कैप्शन में निधि ने लिखा था कि प्यार से लोग मुझे लैला बुलाते हैं. इस पर पृथ्वी ने कमेंट किया था, कौन है ये दोस्त लोग? इस पर निधि ने लिखा था कि वही लोग जो कमेंट कर रहे हैं. इस पोस्ट पर पृथ्वी शॉ ने लाइक भी किया था, लेकिन अब वो लाइक नजर नहीं आ रहा. (Nidhi Tapadia/Prithvi Shaw Instagram)
पृथ्वी शॉ और निधि के रिश्ते में खटास की एक वजह ये भी है कि दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया. पहले शॉ निधि के अधिकतर पोस्ट पर या तो कमेंट करते थे या लाइक. लेकिन अब ऐसा नहीं है. निधि तपाड़िया खुद 88 लोगों को फॉलो करती हैं. लेकिन इस लिस्ट में अब पृथ्वी शॉ नहीं हैं. पृथ्वी 263 यूजर्स को फॉलो करते हैं, उनकी भी लिस्ट में निधि का नाम गायब है. इसी के बाद दोनों के ब्रेकअप की बातें जोर पकड़ रहीं. (Nidhi Tapadia/Prithvi Shaw Instagram)
पृथ्वी शॉ ने हाल ही में जब रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक ठोका था, तब भी निधि ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनकी वीडियो शेयर की थी. इसके बाद टीम इंडिया में पृथ्वी की वापसी के बाद निधि ने एक पोस्ट में लिखा था कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. उनके इस पोस्ट को भी शॉ से जोड़कर देखा गया था. लेकिन अब दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. (Nidhi Tapadia/Prithvi Shaw Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |