Home / Photo Gallery / sports /pune warriors had 9 successive losses record on ipl mumbai indians lost 1st 8 in last 2022...

हारे लगातार 11 मैच, टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है टीम, IPL चैंपियन के नाम भी शर्मनाक रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन की शुरुआत मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस ने जीत के साथ की है. टूर्नामेंट का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छा नहीं रहा. पिछले सीजन में चेन्नई की टीम 9वें स्थान पर रही थी और आखिरी स्थान पर रहने वाली मुंबई इंडियंस की टीम को लगातार 8 मुकाबले में हार मिली थी. वैसे आईपीएल में सबसे ज्यादा लगातार मैच हारने का रिकॉर्ड जिस टीम के नाम दर्ज है उसने लगातार 11 मुकाबले गंवाए थे.

01

साल 2023 के इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस की टीम के खिलाफ हार से की है. मौजूदा चैंपियन हार्दिक पंड्या की टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की टीम के खिलाफ आखिरी ओवर में जीत दर्ज की. चेन्नई ने 179 रन का लक्ष्य रखा था जिसे 19.2 गेंद 5 विकेट ही गुजरात की टीम ने हासिल कर लिया.-AP

02

पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम ने लगातार 8 मैचों में हार के बाद पहली जीत दर्ज की थी. वैसे आईपीएल के इतिहास में ना तो चेन्नई और ना ही मुंबई बल्कि कोई पुणे वॉरियर्स वो टीम है जिसे सबसे ज्यादा लगातार मुकाबलों में हार मिली है. साल 2012 में टीम ने लगातार 9 मैच हारे थे और अगले सीजन के पहले 2 मुकाबले हारकर 11 मैच गंवाने का रिकॉर्ड बनाया था. साल 2013 में पुणे वॉरियर्स की टीम को फिर से लगातार 9 मैच में हार मिली थी. अब यह टीम टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है.-AFP

03

दिल्ली डेयरडेविल्स जिसका नाम अब दिल्ली कैपिटल्स है उसे साल 2014 के टूर्नामेंट में लगातार 9 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था. पुणे की टीम के जैसे ही नए सीजन में लगातार दो मैच हारकर टीम ने 11 मुकाबले गंवाने का रिकॉर्ड बनाया.-AFP

04

कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम के साल 2009 में पहला मैच जीतने के बाद लगातार 9 मुकाबले में हार मिली थी. इस सीजन के आखिरी दो लीग मुकाबले में कोलकाता की टीम ने जीत हासिल करते हुए अंत को थोड़ा बेहतर बनाया था.-AFP

05

पिछले आईपीएल सीजन यानी 2022 में मुंबई इंडियंस की टीम को लगातार 8 मैच में हार का सामना करना पड़ा था. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने 9वें मैच में टीम को पहली जीत नसीब हुई थी. यह किसी भी टूर्नामेंट में रोहित शर्मा के टीम की सबसे खराब शुरुआत रही थी. इस सीजन में टीम अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें नंबर पर रही थी.-BCCI

  • 05

    हारे लगातार 11 मैच, टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है टीम, IPL चैंपियन के नाम भी शर्मनाक रिकॉर्ड

    साल 2023 के इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस की टीम के खिलाफ हार से की है. मौजूदा चैंपियन हार्दिक पंड्या की टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की टीम के खिलाफ आखिरी ओवर में जीत दर्ज की. चेन्नई ने 179 रन का लक्ष्य रखा था जिसे 19.2 गेंद 5 विकेट ही गुजरात की टीम ने हासिल कर लिया.-AP

    MORE
    GALLERIES