नई दिल्ली. दो साल पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी रफ्तार से पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल जैसे स्टार भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने वाले बांग्लादेश के युवा क्रिकेटर काजी अनिक पर दो साल का बैन लग गया है.
काजी डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं, जिसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने यह कदम उठाया. काजी 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बांग्लादेशी खिलाड़ी थे.
जब काजी दुनिया भऱ के बल्लेबाजों के मन में अपनी तेज गेंदबाजी का खौफ बैठाने के लिए तैयार हुए, उसी साल नेशनल क्रिकेट लीग के दौरान उनमें प्रतिबंधित पदार्थ मेथामफेटामाइन पाया गया
काजी पर लगा दो साल का बैन 8 फरवरी 2019 से माना जाएगा. अनिक ने 4 फर्स्ट क्लास, 26 लिस्ट ए और 9 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने 4 फर्स्ट क्लास मैचों में 15 विकेट लिए. उन्होंने लिस्ट ए मैचों में 41 और टी20 में 11 विकेट लिए.