भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौर पर है. जहां एक जुलाई से टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेलेगी. भारत के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी इंग्लैंड में टीम इंडिया से जुड़ चुके हैं. इंग्लैंड रवाना होने से पहले अश्विन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी इसलिए उन्होंने टीम को बाद में ज्वॉइन किया है.टेस्ट से पहले टीम इंडिया इंग्लिश काउंटी क्लब लीसेस्टरशायर के साथ वॉर्म अप मैच खेल रही है. जिसका आज पहला दिन है. (BCCI/TWITTER)
इस सीरीज में भारतीय टीम कुल 7 मैच खेलेगी. जिसमें 1 टेस्ट के अलावा 3 टी-20 और 3 वनडे मैच भी शामिल हैं. मैच से पहले भारतीय टीम की कुछ तस्वीरें बीसीसीआई ने ट्विटर पर पोस्ट की. इन तस्वीरों टीम के साथ कोच राहुल द्रविड़ भी नजर आए. 2007 में भारतीय टीम इंग्लैंड को उसके घरेलू मैदान पर हराया था. तब राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कैप्टन थे. (BCCI/TWITTER)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |