भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के दौरान टीम इंडिया की हार की जितनी चर्चा नही हुई उससे कहीं ज्यादा बातें सूर्यकुमार के लगातार फ्लॉप होने पर हो चुकी है. पहले मुंबई और फिर विशाखापत्तनम वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सूर्यकुमार यावद पहली गेंद पर बिना खाता खोले वापस लौटे. अब तीसरे और आखिरी मैच में भी सबकी नजरें इसी बैटर पर रहने वाली है. टी20 में धमाल मचा चुके सूर्यकुमार यादव पर कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा को पूरा भरोसा है तभी उनको टेस्ट से लेकर वनडे तक मौका दिए जा रहे हैं.
टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में पिछले दो साल में कई धमाके करने वाले सूर्यकुमार यादव किसी और फॉर्मेट में फिट नहीं हो पा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज के पहले दो मैच में 1 गेंद का सामना करने के बाद ही वो वापस लौटे. मुंबई और विशाखापत्तनम दोनों ही मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने उनको पहली गेंद पर lbw करके वापस जाने पर मजबूर किया.-AP
सूर्यकुमार यादव ने टी20 फॉर्मेट मैं जैसे धमाल मचाया वनडे में वैसा कमाल नहीं दिखा पाए हैं. पिछली कुछ सीरीज में उनका हालत बेहद खराब रही है. वेस्टइंडीज के खिलाफ 13, 9 और 8 रन बना पाए थे. इसके बाद न्यूजीलैंड में 4, 34 (नाबाद) और 6 रन बनाए थे. इन दोनों ही विदेशी दौरे पर सूर्यकुमार का जो खराब प्रदर्शन शुरू हुआ तो वो उबर नहीं पाए. -AP
इस साल भारत में श्रीलंका के खिलाफ 4 रन बनाकर आउट हुए इसके बाद न्यूजीलैंड के साथ 31 और 14 रन की पारी खेल पाए. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो मैच में शू्न्य पर आउट होकर वापस लौटे हैं. -AP
सूर्यकुमार यादव पर कोच और कप्तान का भरोसा है तभी श्रेयस अय्यर के चोटिल होने पर उनको टेस्ट प्लेइंग इलेवन में जगह देकर डेब्यू का मौका दिया. वनडे में श्रेयस को चोट की वजह से बाहर होना पड़ा तो उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को चुना. प्लेइंग इलेवन में मौका दिए जाने का मतलब है कि द्रविड़ उनको विश्व कप में अपनी दावेदारी पेश करने का पूरा मौका देना चाहते हैं.-AP
सूर्यकुमार यादव की वनडे में शुरुआत खराब नही हुई थी और उनको सिर्फ एक अच्छी पारी चाहिए क्योंकि प्रतिभा पर किसी ने संदेह नहीं जताया. वनडे का आगाज इस बैटर ने 31 रन की नाबाद पारी से किया था. दूसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए अर्धशतक बनाया था. तीसरे मुकाबले में 40 रन. इसके बाद 39, नाबाद 34 और फिर 64 रन की पारी. ये सूर्यकुमार यादव के वनडे प्रदर्शन हैं जो इस वक्त शायद लगातार फ्लॉप होने के बाद आलोचकों को नजर नहीं आएंगें.-AP
जानकर आप भी कहेंगे Wow! फोल्ड हो जाती है ये वॉशिंग मशीन, 3 हजार से कम में कपड़े धोने का है गजब जुगाड़!
राजेश खट्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा, 4 साल के युवान और शाहिद को लेकर कही बड़ी बात, यकीन नहीं कर पाएंगे आप
जब आमिर खान ने कमल हासन से मांगी माफी, मुसीबत में दंगल एक्टर ने नहीं दिया था साउथ हीरो का साथ, फिर हुआ अफसोस