रविवार 19 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज चुनी. मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट झटकते हुए भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. पूरी टीम 117 रन पर सिमट गई. जवाब में मिचेल मार्श की तूफानी पारी और ट्रेविस हेड की फिफ्टी ने टीम के 11वें ओवर में 10 विकेट से जीत दिलाई. -AP
भारतीय टीम इस वक्त आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज है जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है. टीम इंडिया के 114 अंक हैं जबकि उससे 2 अंक कम 112 पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है. अगर भारतीय टीम चेन्नई वनडे में हार जाती है तो दोनों ही टीम 113 -113 अंकों पर आ जाएगी और सीरीज जीतने की वजह से ऑस्ट्रेलिया वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर आ जाएगा.-AP
भारतीय टीम भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली 10 विकेट की शर्मनाक हार का बदला चुकता करना चाहती है. भारत का इरादा ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज का तीसरा मैच जीतकर उसे आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे से सीधा चौथे नंबर पर धकेलने की होगी. भारत के हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया 112 से 110 अंकों पर पहुंच जाएगी और न्यूजीलैंड की टीम रैंकिंग में दूसरे जबकि इंग्लैंड तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी.--AP
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |