Home / Photo Gallery / sports /rahul dravid says icc world cup core team of 18 already prepared few more to add reply on ...

आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए 17 खिलाड़ियों ने बनाई जगह, कोच द्रविड़ ने तैयार की लिस्ट, सूर्यकुमार यादव बाहर या अंदर?

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन इसी साल भारत में होना है. भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि वर्ल्ड कप के लिए 17 से 18 खिलाड़ियों का कोर ग्रुप तैयार हो चुका है. अब आने वाले मुकाबलों में जो खिलाड़ी चोट से वापसी कर रहे हैं उन पर ध्यान होगा.

01

भारतीय टीम के कोच द्रविड़ ने कहा, "मेरे ख्याल से अगर जो हम भविष्य के बारे में सोचें तो हमें जैसी टीम और जो खिलाड़ी चाहिए उसको लेकर सबकुछ साफ हैं। भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए हमने अब तक तकरीबन 17-18 खिलाड़‍ियों को चुन लिया है। कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो चोट से अभी रिकवर कर रहे हैं तो उनको लेकर भी नजर बनाए हुए हैं कि वो वापसी करने में कितना वक्त लेंगे.-AP

02

वर्ल्ड कप की टीम को लेकर कोचिंग स्टाफ और मैनेजमेंट की राय एकमत है. हम सभी काफी बेहतर तरीके से इसकी योजना बना रहे हैं और सारे बेहतर स्‍पेस में हैं. टूर्नामेंट के लिए हम किस तरह की टीम लेकर उतरने वाले हैं इसको लेकर किसी तरह से कोई भी संशय नहीं है. टीम के बारे में सबकुछ बिल्कुल साफ है.-AP

03

हमारी कोशिश यही है कि जिन खिलाड़ियों को हमने चुना है और वो अब तक उम्मीद के मुताबिक अपना खेल नहीं दिखा पाए हैं उनको और ज्यादा से ज्यादा मौके दे पाएं. हमारे लिए ये अच्छी बात है कि इस बार का विश्व कप भारत में आयोजित हो रहा है. अगर भारत के बाहर भी यह टूर्नामेंट हो रहा होता फिर भी हम सबको ज्यादा से ज्यादा मौके देने की कोशिश करते.-AP

04

द्रविड़ ने कहा कि हमारे पास 15 से 16 खिलाड़ियों का कॉम्बिनेशन है जिसका हम इस्तेमाल करना चाहते हैं और इसी को लेकर काम भी कर रहे हैं. वर्ल्ड कप का टूर्नामेंट काफी बड़ा है और भारत में ही इसे आयोजित किया जाना है. इसे कई शहरों में खेला जाएगा और हर जगह की परिस्थिति अलग होगी. हमारा लक्ष्य है कि टीम अलग अलग परिस्थिति में ढलने के लिए तैयार हो. जहां तेज गेंदबाजी वाली परिस्थिति मिले वहां 4 तेज गेंदबाज के साथ उतरें और जहां जरूरत हो 3 स्पिनर लेकर भी उतर सकें.-AFP

05

सूर्यकुमार यादव के बारे में द्रव‍िड़ ने कहा, सूर्यकुमार को लेकर ज्यादा चिंता करने जैसी कोई बात है ही नहीं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे में जिन दो गेंद पर वो आउट हुए वो बहुत ही शानदार गेंद थी. यह बात हम सबको ध्यान में रखनी चाहिए कि सूर्या अभी 50 ओवर क्रिकेट सीख रहे हैं और ये जो फॉर्मेट है वो टी20 मैच अलग होता है।-AP

  • 05

    आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए 17 खिलाड़ियों ने बनाई जगह, कोच द्रविड़ ने तैयार की लिस्ट, सूर्यकुमार यादव बाहर या अंदर?

    भारतीय टीम के कोच द्रविड़ ने कहा, "मेरे ख्याल से अगर जो हम भविष्य के बारे में सोचें तो हमें जैसी टीम और जो खिलाड़ी चाहिए उसको लेकर सबकुछ साफ हैं। भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए हमने अब तक तकरीबन 17-18 खिलाड़‍ियों को चुन लिया है। कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो चोट से अभी रिकवर कर रहे हैं तो उनको लेकर भी नजर बनाए हुए हैं कि वो वापसी करने में कितना वक्त लेंगे.-AP

    MORE
    GALLERIES