भारतीय टीम में बीते दो दशकों में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने कप्तानी की है. कुछ कप्तान काफी आक्रामक रहे जबकि कुछ अन्य काफी सॉफ्ट नेचर के थे.
नई दिल्ली. आमतौर पर कप्तान के ऊपर काफी जिम्मेदारी होती है. उसे टीम में संतुलन बनाने से लेकर गेंदबाजी और बैटिंग के क्रम पर निर्णय लेने होते हैं. इसके अलावा कोच, चयनकर्ता और बीसीसीआई के अधिकारियों से भी वो सीधे तौर पर टच में रहता है. (BCCI)
इन सबके बीच कई मौके ऐसे भी आते हैं जब एक कप्तान को टफ कॉल लेने होते हैं. फैन्स और मीडिया के दबाव में कई बार कप्तान उन प्लेयर्स को ज्यादा चांस नहीं दे पाते जो कुछ समय तक आउट ऑफ फॉर्म रहते हैं. ऐसे क्रिकेटर्स को ड्रॉप कर उनके स्थान पर नए लड़कों को मौका देने की जिम्मेदारी भी कप्तान की ही होती है. (Twitter/ICC)
इन सबके बीच कप्तान अकेला ही आलोचना का शिकार होता है. खिलाड़ी समझते हैं कि कप्तान ने उनके साथ बराबरी का व्यवहार नहीं किया. अन्य आउट ऑफ फॉर्म क्रिकेटर्स को वापसी के ज्यादा मौके दिए गए जबकि उन्हें कम मौकों के बाद ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. (AFP)
कई पूर्व क्रिकेटर्स ने रिटायरमेंट के बाद कई बार कप्तान, कोच और चयनकर्ताओं पर इसी तर्ज पर अपनी भड़ास निकाली. युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज टीम इंडिया से एक अच्छी विदाई के हकदार थे लेकिन उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया. फिर कभी वो भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पाए. (AFP)
हम बात कर रहे हैं राहुल द्रविड़ की. द्रविड़ ने भारत के लिए 25 टेस्ट और 79 वनडे मैचों में कप्तानी की. इस दौरान वो अपनी टीम के प्लेयर्स के भी चहेते बने रहे. मोहम्मद कैफ ने द्रविड़ से जुड़े एक घटनाक्रम के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि द्रविड़ हमेशा टीम से ड्रॉप हुए क्रिकेटर्स को पर्सनल फोन मिलाकर उनसे बात करते थे. (BCCI)
कैफ ने कहा कि मैं जब ड्रॉप हुआ तो उन्होंने मुझसे बात की और कहा कि तुम्हारा बैड लक था. रन बनाओ और वापसी करो. इस पर द्रविड़ ने जवाब दिया कि ऐसा करने की मेरी आदत के चलते कई बार साथी क्रिकेटर्स से मुझे गालियां भी पड़ती थी. मैं उन क्रिकेटर्स के नाम नहीं बताऊंगा. अक्सर मैं ये सोचता था कि आखिर क्यों में ऐसा करता हूं. (Mohammad Kaif/ Twitter)
अधूरी सुहागरात की खौफनाक कहानी! दुल्हन के 'लाल जोडे़' के पीछे की कहानी सुनकर सहम जाएंगे
शबाना आजमी-जावेद अख्तर की खूब होती थी लड़ाई, करना चाहते थे एक-दूसरे का खून, क्यों चूर-चूर हुआ एक्ट्रेस का सपना
'सिमर' TV से नहीं ले रहीं ब्रेक, एक्टिंग छोड़ने की खबरों को बताया झूठ, दीपिका कक्कड़ बोलीं- हो सकता है मैं अगले...