राहुल तेविया की पत्नी रिद्धि पन्नू ( Ridhi Pannu)ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो फोटो शेयर किए हैं. पहली फोटो में राहुल और रिद्धि केक काटते हुए नजर आ रहे हैा जबकि दूसरी फोटो में दोनों एक दूसरे के हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं. रिद्धि ने राहुल तेविया को टैग करते हुए फोटो का कैप्शन लिखा, ' हैप्पी बर्थडे, लव!'
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर राहुल तेवतिया के बर्थडे सेलिब्रेशन वाला वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सभी खिलाड़ी राहुल और उनकी पत्नी को घेरा बनाकर खड़े हुए हैं. बीच में राहुल और रिद्धि पन्नू केक काट रहे हैं. अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान बर्थडे ब्वॉय राहुल के चेहरे पर केक लगाते हुए नजर आ रहे हैं. (PIC.GT/Instagram)
गुजरात टाइटंस ने जो वीडियो शेयर किया है उसका कैप्शन लिखा, ' कुछ फिल्मी बातें और काफी सारा केक... क्योंकि राहुल भाई का बर्थडे तो सबने मनाया ही होगा. वीडियो में गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) कहते हैं, ' राहुल, नाम तो सुना होगा.' राशिद खान कहते हैं, ' हमें तो डर सिर्फ तेवतिया और तेवतिया से लगता है.' (PIC.GT/Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |