इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन का इंतजार खत्म होने वाला है. इस सीजन का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है. आईपीएल में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल का बादशाह माना जाता है. मुंबई ने इस लीग में 5 बार खिताबी जीत दर्ज की है जबकि चेन्नई ने 4 बार ट्रॉफी को जीता है. लेकिन एक रिकॉर्ड ऐसा है जहां ये दोनों टीमें काफी नीचे नजर आती हैं. हम बात कर रहे हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने वाली टीमों की.
सबसे पहले बात करते हैं आईपीएल में पांच खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की. इस टीम में एक से बड़े एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं. लेकिन हैट्रिक के मामले में यह टीम सबसे पीछे है. आईपीएल में मुंबई के नाम एक भी हैट्रिक नहीं है लेकिन वुमेन प्रीमियर लीग में ईसी वोंग ने एलिमिनेटर मैच में ये कारनामा करके दिखाया है. (Bcci)
इस लिस्ट में पांचवा स्थान चेन्नई सुपर किंग्स का है. इस टीम के नाम दो हैट्रिक दर्ज हैं. इस टीम की तरफ से पहले ही सीजन में दोनों हैट्रिक आईं थीं. लक्ष्मीपति बालाजी ने 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इरफान पठान, पीयूष चावला और वीआरवी सिंह के विकेट के रूप में आईपीएल की पहली हैट्रिक जड़ी थी. (Twitter/ IPL)
इस टीम की दूसरी हैट्रिक मखाया एंथनी ने जड़ी थी. यह कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ उसी साल आई थी. उन्होंने रवि तेजा, प्रज्ञान ओझा और डेविड हंसी को लाइन से पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था. (Bcci/Ipl)
चेन्नई के बाद नाम आता है डेक्कन चार्जर्स का. इस टीम के नाम दो हैट्रिक दर्ज हैं. मौजूदा समय में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने पहली हैट्रिक जड़ी थी. रोहित दुनिया के टॉप बैटर्स में से एक माने जाते हैं लेकिन उन्होंने मुंबई के खिलाफ ही गेंद से कहर बरपाया. (AP)
रोहित ने साल 2009 में मैच के अहम मोड़ पर हरभजन सिंह, अभिषेक नायर और जेपी डुमिनी को लाइन से पवेलियन भेजा था. यह किसी करिश्माई स्पैल से कम नहीं था. इस हैट्रिक की बदौलत टीम ने इस मुकाबले को अपने नाम किया था. वहीं, दूसरी हैट्रिक अमित मिश्रा ने झटकी थी. (AFP)
इस लिस्ट में तीसरा स्थान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का है. इस टीम की तरफ से तीन हैट्रिक ली गई हैं. हैट्रिक जड़ने वाले गेंदबाजों में प्रवीण कुमार, सैम्यूल बद्री और तेज गेंदबाज हर्षल पटेल का नाम शामिल है. पहली हैट्रिक साल 2010, दूसरी 2017 जबकि हर्षल पटेल की हैट्रिक साल 2021 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आई थी. (AP)
दूसरे नंबर पर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम है जिसके नाम 4 हैट्रिक दर्ज हैं. इस टीम की तरफ से विस्फोटक ऑलराउंडर युवराज सिंह ने दो बार हैट्रिक जड़ी. वहीं, 1-1 बार सैम करन और अक्षर पटेल ने जड़ी थी. युवराज ने एक ही साल में दो हैट्रिक निकाली थीं. उन्होंने 2009 में पहली हैट्रिक आरसीबी के खिलाफ जबकि दूसरी मुंबई के खिलाफ झटकी थी. (Yuvraj Singh Instagram)
इस लिस्ट में टॉप पर राजस्थान रॉयल्स की टीम है. इस टीम के नाम सबसे ज्यादा पांच हैट्रिक हैं. गेंदबाजों की लिस्ट में अजीत चंडाला, शेन वॉटसन, प्रवीण तांबे, श्रेयस गोपाल और युजवेंद्र चहल शामिल हैं. आखिरी हैट्रिल पिछले सीजन में आई थी. चहल ने कोलकाता के खिलाफ लगातार तीन बैटर्स को पवेलियन भेज दिया था. (IPL)X
बॉलीवुड की 6 ब्लॉकबस्टर, कभी करीना कपूर ने की थी रिजेक्ट, अमीषा पटेल-प्रियंका चोपड़ा को बनाया सुपरस्टार
80% डिस्काउंट पर मिल रहा है 9000 रुपये वाला स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ के साथ HD कॉलिंग, खरीदने के लिए टूट पड़े लोग
ट्रेन के पहिये को बदलने में छूट जाते पसीने, काम पर लगती है बड़ी टीम, ये 10-20 लोगों के बस की बात नहीं!