रजत पाटीदार को लवनीत के चोटिल होने का बड़ा फायदा मिला. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम में लवनीत की जगह शामिल कर लिया गया. टी20 लीग में खेलने के कारण उन्हें अपनी शादी तक टालनी पड़ी. मप्र से ताल्लुक रखने वाले पाटीदार के घर वालों ने कार्यक्रम के लिए होटल तक बुक करा लिया था. (Rajat Patidar Instagram)
रजत पाटीदार को पिछले दिनों न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह मिली थी. वे पहले भी टीम में चुने जा चुके हैं. लेकिन कोच राहुल द्रविड़ और टीम मैनेजमेंट ने उन्हें अब तक मौका नहीं दिया है. उनका इंटरनेशनल डेब्यू अभी भी बाकी है. रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में भी उनका बल्ला रन उगल रहा है. (Rajat Patidar Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |