Ranji Trophy 2022-23: टीम इंडिया अभी ऑस्ट्रेलिया से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है. इस बीच टेस्ट टीम से बाहर चल रहे ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने बल्ले से करारा जवाब दिया. उन्होंने रणजी ट्राॅफी के सेमीफाइनल में सौराष्ट्र के खिलाफ दोहरा शतक ठोका. सौराष्ट्र के बैटर संघर्ष कर रहे हैं.
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक ठोक चुके हैं. टेस्ट करियर को देखें, तो इस ओपनर बल्लेबाज ने 243 रन की बड़ी पारी खेली है. लेकिन वे पिछले साल से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन गुरुवार को मयंक ने एक और बड़ी पारी खेली. (AFP)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट नागपुर में गुरुवार को शुरू हुआ. वहीं फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में कर्नाटक और सौराष्ट्र सेमीफाइनल में भिड़ रहे हैं. कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक लगाकर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है. (AFP)
31 साल के मयंक अग्रवाल ने टीम को संकट से निकाला. एक समय टीम ने 5 विकेट सिर्फ 112 रन खो दिए थे. इसके बाद मयंक ने विकेटकीपर बल्लेबाज आर शरथ के साथ मिलकर टीम को संभाला. दोनों ने शतकीय साझेदारी की. शरथ 66 रन बनाकर आउट हुए.(Mayank Agarwal Instagram)
मयंक अग्रवाल ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर स्कोर को 400 रन के पार पहुंचाया. उन्होंने 367 गेंद पर दोहरा शतक पूरा किया. 23 चौके और 5 छक्के लगाए. वे हालांकि 250 रन बनाने से चूक गए और 249 रन बनाकर आउट हुए. टीम 407 रन बनाकर आउट हुई. जवाब में तीसरे दिन शुक्रवार को समाचार लिखे जाने तक सौराष्ट्र ने पहली पारी में 3 विकेट पर 121 रन बना लिए थे. (Mayank Agarwal Instagram)
मयंक अग्रवाल का फर्स्ट क्लास का रिकॉर्ड अच्छा है. इस मुकाबले से पहले तक उन्होंने 14 शतक और 36 अर्धशतक लगाया है. यानी 50 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है. 45 की औसत से 6500 से अधिक रन बना चुके हैं. नाबाद 304 रन की बड़ी पारी खेली है. (Mayank agarwal instagram)
मयंक अग्रवाल अंतिम विकेट के रूप में आउट हुए. उन्होंने 429 गेंद पर 249 रन बनाए. 28 चौके और 5 छक्के पारी में लगाए. वी कौशिक के साथ उन्होंने 10वें विकेट के लिए 38 रन जोड़े. इस दौरान कोशिक ने 9 गेंद पर सिर्फ एक रन बनाए और वे अंत तक आउट नहीं हुए. (Mayank Agarwal/Instagram)
मयंक अग्रवाल ने अपना अंतिम टेस्ट मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. वे टेस्ट में भी दोहरा शतक ठोक चुके हैं. उन्होंने 21 टेस्ट में 41 की औसत से 1488 रन बनाए हैं. 4 शतक और 6 अर्धशतकीय पारी खेली है. 243 रन बेस्ट स्कोर है. (AFP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |