Home / Photo Gallery / sports /ranji trophy 2023 arjun tendulkar choose yograj singh as a coach sachin tendulkar

अर्जुन तेंदुलकर ने युवराज के पिता से लिया खास ‘गुरुमंत्र’, गेंदबाजों की ली खबर, जड़ा शतक

Ranji Trophy 2022-2023: अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट का आगाज शतक के साथ किया है. इसी के साथ उन्होंने अपने पिता सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बराबरी कर ली है. वे रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में मुंबई की जगह गोवा से खेल रहे हैं.

01

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतक के साथ आगाज किया है. गोवा से खेल रहे 23 साल के अर्जुन ने राजस्थान के खिलाफ बेहतरीन शतक लगाया. इसी के साथ उन्होंने अपने पिता सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है. सचिन ने 34 साल पहले 1988 में गुजरात के खिलाफ अपने पहले मैच में नाबाद 100 रन बनाए थे. (Yograj Singh Instagram)

02

हालांकि अर्जुन मुंबई की ओर से ना खेलकर रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में गोवा की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 178 गेंद पर शतक पूरा किया. 12 चौके और 2 छक्के लगाए. इससे पहले वे आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस में बड़े खिलाड़ियों के साथ नजर आ चुके हैं. हालांकि टी20 लीग में उनका डेब्यू अभी बाकी है. ऐसे में अगर अपने वे इस प्रदर्शन को बरकरार रखते हैं, तो आईपीएल के मौजूदा सीजन में डेब्यू करते हुए दिख सकते हैं. (Yograj Singh Instagram)

03

अर्जुन ने पिछले दिनों भारतीय दिग्गज युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह से कोचिंग ली थी. योगराज ने ही युवराज को शुरुआती दौर में क्रिकेट के गुर सिखाए थे. युवी ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को टाइटल दिलाने में अहम रोल निभाया था. उन्होंने एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे. 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में भी उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा था. एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम तब चैंपियन भी बनी. योगराज काफी कड़क मिजाज के कोच माने जाते हैं और गलती होने पर गुस्सा भी करते हैं. उनका कड़क मिजाज अब अर्जुन के प्रदर्शन को बदल रहा है. (Yograj Singh Instagram)

04

पूर्व क्रिकेटर योगराज पंजाबी फिल्मों में एक्टिंग भी कर चुके हैं. उन्होंने एकमात्र टेस्ट मैच 1981 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इसके अलावा उन्होंने 6 वनडे मैच भी खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 10 रन बनाने के अलावा बतौर तेज गेंदबाज एक विकेट लिया. वहीं वनडे में एक रन बनाए और 4 विकेट लिए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वे 30 मैच में 66 विकेट झटक चुके हैं. 36 रन देकर 7 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. (Yograj Singh Instagram)

05

पंजाब के एक और बल्लेबाज मनन वोहरा भी योगराज से कोचिंग ले चुके हैं. मनन वोहरा का रिकॉर्ड फर्स्ट क्लास में बेहतरीन है. एक बार ट्रेनिंग सेशन के दौरान वोहरा को चोट लग गई थी. इसके बाद उनके चेहरे से खून निकलने लगा था. वोहरा इस घटना के बाद रोने लगे, तो योगराज ने उन्हें थप्पड़ तक जड़ दिया था. इसके बाद कहा कि जाकर पट्टी बांधो और फिर से बैटिंग करो. (Yograj Singh Instagram)

06

अब अर्जुन तेंदुलकर ने योगराज सिंह से ट्रेनिंग लेने के बाद यादगार प्रदर्शन किया है. 23 साल के इस युवा ऑलराउंडर के पास रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में खुद को साबित करने का मौका है. वे यहां लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे, तो वे जल्द टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा सकते हैं. पिता सचिन तेंदुलकर ने तो सिर्फ 16 साल की उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू कर लिया था. (Yograj Singh Instagram)

  • 06

    अर्जुन तेंदुलकर ने युवराज के पिता से लिया खास ‘गुरुमंत्र’, गेंदबाजों की ली खबर, जड़ा शतक

    अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतक के साथ आगाज किया है. गोवा से खेल रहे 23 साल के अर्जुन ने राजस्थान के खिलाफ बेहतरीन शतक लगाया. इसी के साथ उन्होंने अपने पिता सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है. सचिन ने 34 साल पहले 1988 में गुजरात के खिलाफ अपने पहले मैच में नाबाद 100 रन बनाए थे. (Yograj Singh Instagram)

    MORE
    GALLERIES