नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के खिलाफ लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और ऑलराउंडर दीपक हुडा डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. दोनों खिलाड़ियों को पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली है. बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम चुनी है. इसमें युवा खिलाड़ियों पर दांव लगाया गया है. कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की जोड़ी की नजर टी20 और वनडे वर्ल्ड कप है. सफेद गेंद क्रिकेट में जल्द ही अब नई टीम इंडिया नजर आने वाली है.
दीपक हुडा को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया है. इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ सालों में आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. लिस्ट ए के 74 मैचों में हुडा ने करीब 39 की औसत से 2257 रन बनाए हैं. उनके नाम 4 शतक और 12 अर्धशतक दर्ज है. वहीं, 35 विकेट लेने में भी सफल रहे हैं. दीपक दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं.
बतौर ऑफ स्पिनर टीम इंडिया की पहली पसंद वॉशिंगटन सुंदर होंगे. वह भारत की तरफ से 31 टी20 और 4 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. 22 साल का यह खिलाड़ी दमदार बल्लेबाजी भी कर सकता है. इसके अलावा सुंदर को छोटे फार्मेट में पावरप्ले में गेंदबाजी करने में महारत हासिल है. उन्हें रविचंद्रन अश्विन पर तरजीह मिली है. (AFP)
टीम इंडिया ने इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को आराम दिया है. यानी अब तेज गेंदबाजी की कमान युवा खिलाड़ी संभालेंगे. मोहम्मद सिराज और आवेश खान अब भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे. वहीं, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर बतौर ऑलराउंडर खेलेंगे. टी20 में हर्षल पटेल जबकि वनडे में प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया है. (AFP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |