विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर आक्रामक व्यवहार के लिए जाने जाते हैं. कई बार इसे लेकर उनकी आलोचना भी हो चुकी है. दूसरी ओर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शांत स्वभाव के हैं. दोनों के बीच कई बार विवाद की खबरें आईं. अब इसे लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को विवाद के बीच दोनों दिग्गजों को बुलाकर बैठक तक करनी पड़ी थी.
विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी बातें खुलकर रखने के लिए जाने जाते हैं और मैदान पर आक्रामक व्यवहार भी करते हैं. इस कारण वे कई लोगों के निशाने पर भी रहते हैं. कई बार उनके और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच विवाद हो लेकर खबर आई, लेकिन दोनों ने इससे हमेशा इनकार किया. (AFP)
अब कोहली और रोहित के बीच विवाद को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने अपनी किताब कोचिंग बियॉन्ड में इसका जिक्र किया है. उन्होंने लिखा कि 2019 वर्ल्ड कप के बाद इस मामले ने जोर पकड़ा था और तब कोच रवि शास्त्री को इसमें दखल तक देना पड़ा था. (AFP)
आर श्रीधर ने लिखा, 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद सभी निराश थे. ड्रेसिंग रूम को लेकर भी कई तरह की खबरें आ रही थीं. हमें बताया गया कि रोहित कैंप और विराट कैंप को लेकर चर्चा है. इतना ही नहीं दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है. ऐसी भी बातें सामने आ रही थीं. (AFP)
श्रीधर ने बताया कि हम वर्ल्ड कप के लगभग 10 दिन बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए अमेरिका पहुंचे. कोच रवि शास्त्री ने तुरंत ही विराट और रोहित को अपने कमरे में बुलाया. शास्त्री ने कहा कि भारतीय क्रिकेट को सही तरीके से चलाने के लिए दोनों को एक जगह पर आना होगा. (AFP)
शास्त्री ने कोहली और रोहित को समझाते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर जो कुछ भी हुआ, वह सब ठीक है, लेकिन आप दोनों सबसे सीनियर क्रिकेटर हैं. इसलिए यह बंद होना चाहिए. मैं चाहता हूं कि आप यह सब पीछे छोड़ दें. हमें आगे बढ़ने के लिए एकजुट होना होगा. (AFP)
रवि शास्त्री के समझाने के बाद चीजों में सुधार हुआ. श्रीधर ने लिखा कि शास्त्री द्वारा लिया गया एक्शन तेज और निर्णायक रहा. इसके बाद व्हाइट बॉल क्रिकेट के कप्तान और उप-कप्तान के रिश्तों में सुधार देखा गया. (AFP)
मालूम हो कि 2021 में टी20 वर्ल्ड कप के बाद कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया था. फिर साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद विराट ने टेस्ट टीम की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट की कमान मिल गई. (AFP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |