Chennai Super Kings इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आगाज होने वाला है और सभी टीमें अपनी अपनी ट्रेनिंग में जुट चुकी हैं. टू्र्नामेंट को 4 बार जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के साथ खेलना है. टीम एक बार फिर चैंपियन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलने उतरेगी. बताया जा रहा है कि यह उनका आखिरी सीजन हो सकता है. टीम में कई धुरंधर हैं लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जिसने हाल ही में चोट से वापसी की और धमाल प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड चैंपियन टीम के नाक में दम किया.
चेन्नई सुपर किंग्स अपने नए आईपीएल सीजन की शुरुआत हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस के साथ मुकाबले से करेगी. मौजूदा चैंपियन के खिलाफ उतरने से पहेल टीम के लिए अच्छी खबर है चोट से वापसी करते हुए उनके स्टार ऑलराउंडर का धमाकेदार फॉर्म. रविंद्र जडेजा ने हालिया ऑस्ट्रेलिया सीरीज में वापसी करते हुए गेंद और बल्ले दोनों से ही कमाल किया. -AFP
रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में घुटने की सर्जरी के बाद टीम से बाहर रहने के बाद वापस की थी. चेन्नई की टीम टूर्नामेंट के पहले मैच में 31 मार्च को गुजरात के खिलाफ खेलेगी. महेंद्र सिंह धोनी ने टीम की कप्तानी का जिम्मा पिछले साल जडेजा के हाथों में सौंपी थी लेकिन लगातार हार की वजह से इस ऑलराउंडर ने इसे छोड़ने का फैसला लिया. -AP
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रवींद्र जडेजा ने चोट के बाद वापसी करते हुए धमाका किया था. 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में कुल 22 विकेट अपने नाम किए थे जबकि 107 रन भी बनाए थे. दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में 42 रन देर 7 विकेट झटके थे जो उनके टेस्ट करियर का सबसे बेहतरी प्रदर्शन है.-AP
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी जडेजा का प्रदर्शन सराहनीय रहा था. मुंबई वनडे में 45, विशाखापत्तनम में 16 और चेन्नई के तीसरे वनडे में 18 रन की पारी खेली थी. मुंबई में रवींद्र जेडजा ने 2 विकेट चटकाए थे जबकि विशाखापत्तनम में उनको गेंदबाजी नहीं मिली और चेन्नई में खाता खाली रहा था.-AP
चेन्नई सुपर किंग्स टीम की तरफ से खेलने वाले रवींद्र जेडजा ने साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेला था. इसके अलावा जडेजा कोच्चि की टीम के लिए भी खेल चुके हैं. आईपीएल में 210 मैच खेलकर उन्होंने 2502 रन बनाए हैं जबकि 132 विकेट भी झटके हैं. टीम इंडिया के अपने ही साथियों के खिलाफ अब जडेजा अपना सर्वश्रेष्ठ देने उतरेंगे. कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या को उनके सावधान रहने की जरूरत है.-BCCI
इन 5 शाकाहारी फूड्स में नॉन वेज से भी ज्यादा होता है प्रोटीन ! शरीर को बना देंगे फौलादी, डाइट में करें शामिल
Rishab Shetty: नए संसद भवन की बहस के बीच Kantara स्टार ने मोदी सरकार से कर दी बड़ी मांग, उठाया मौका का फायदा
PHOTOS: PM मोदी की काशी के ये हैं 5 शानदार प्लेस, दुनिया भर से घूमने आते हैं टूरिस्ट