Ravindra Jadeja MS Dhoni: रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए दिखेंगे, लेकिन टी20 लीग के एक सीजन के फाइनल में दोनों दिग्गज एक-दूसरे के खिलाफ उतरे थे. यहां ऑलराउंडर जडेजा सीएसके के कप्तान माही पर भारी पड़े थे.
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पिछले दिनों 6 महीने बाद वापसी की. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए. अब आईपीएल 2023 के लिए वे तैयार हैं. वे चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. पिछले सीजन में उन्होंने टीम की कप्तानी तक की थी. (BCCI)
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा आईपीएल में पहले सीजन से उतरे रहे हैं. 2008 में वे राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे और एमएस धोनी की अगुआई वाली सीएसके के खिलाफ फाइनल में उतरे. राजस्थान की टीम टी20 लीग के पहले सीजन का खिताब भी जीतने में सफल रही. इस तरह से धोनी का सपना टूट गया. (AFP)
बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा को हालांकि फाइनल में गेंदबाजी का मौका नहीं मिला था. मैच में सीएसके ने पहले खेलते हुए 163 रन बनाए. सुरेश रैना ने सबसे अधिक 43 रन बनाए. यूसुफ पठान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 22 रन देकर 3 विकेट झटके. (BCCI)
जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने लक्ष्य को अंतिम गेंद पर 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया. हालांकि रवींद्र जडेजा मैच में खाता तक नहीं खोल सके थे. यूसुफ पठाने ने भी बल्ले से भी कमाल किया और 56 रन बनाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. (AFP)
रवींद्र जडेजा को टूर्नामेंट में सिर्फ 13 गेंद फेंकने का मौका मिला. यानी कुल 2.1 ओवर. वे एक भी विकेट नहीं ले सके. वहीं 12 मैच में 19 की औसत से 135 रन बनाए. नाबाद 36 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा था. स्ट्राइक रेट 131 का रहा. (Ravindra Jadeja/Instagram)
34 साल के रवींद्र जडेजा के ओवरऑल टी20 करियर की बात करें, तो उन्होंने 210 मैच में 27 की औसत से 2502 रन बनाए हैं. 2 अर्धशतक जड़ा. स्ट्राइक रेट 128 का है. वहीं बतौर गेंदबाज 132 विकेट भी लिए हैं. 16 रन देकर 5 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 3 बार 4 विकेट भी लिया है. (Twitter/IPL)