सौरभ, पहले से ही उस इंडिया-ए टीम का हिस्सा हैं, जो टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले बांग्लादेश-ए के खिलाफ दो अनऑफिशियल टेस्ट खेलेगी. इसके लिए इंडिया-ए टीम बांग्लादेश पहुंच चुकी है. इंडिया-ए और बांग्लादेश-ए के बीच पहला अनऑफिशियल टेस्ट 29 नवंबर जबकि दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से खेला जाएगा. भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 14 दिसंबर से चिटगांव जबकि दूसरा मैच ढाका में 22 से 26 दिसंबर तक खेला जाएगा. (Saurabh Kumar Instagram)
इससे पहले, सौरभ ने इंडिया-ए की तरफ से खेलते हुए न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ 3 टेस्ट की अनऑफिशियल सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी. इस सीरीज के आखिरी यानी तीसरे टेस्ट में सौरभ ने 151 रन देकर 9 विकेट लिए थे. इसके बाद सौरभ ने रेस्ट ऑफ इंडिया को ईरानी ट्रॉफी जिताने में भी अहम रोल निभाया था. उन्होंने मैच में 3 विकेट लिए थे. (Saurabh Kumar Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |