Speen King Of IPL: उमरान मलिक किसी नाम के मोहताज नहीं हैं. आईपीएल में डेब्यू के बाद से ही इस तूफानी गेंदबाज ने दुनिया के दिग्गज बैटर्स के दिलों में खौंफ पैदा किया है. 23 साल के इस युवा तेज गेंदबाज की नजरें अब आईपीएल में धमाल मचाने पर टिक गई है. आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से होगा. इस बार लीग में कई खिलाड़ी ऐसे उतरेंगे जो उमरान की स्पीड के करीब गेंदबाजी करेंगे. इनमें एक नाम ऐसा है जो सभी को चौंका सकता है. आरसीबी की टीम ने एक ऐसे पेसर को अपनी टीम में जोड़ा है जो लगातार 150 प्लस से गेंदबाजी कर रहा है.
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने आईपीएल के 15वें एडिशन में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यह रिकॉर्ड कायम किया था. किसी भी गेंदबाज की पिछले सीजन की यह सबसे तेज गेंद थी. उन्होंने पिछले आईपीएल सीजन में लगभग सभी मैचों में सबसे तेज बॉलिंग का अवॉर्ड अपने नाम किया. (Instagram)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम को जम्मू-कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज अविनाश सिंह से आईपीएल के 16वें सीजन में बहुत उम्मीदे हैं. अविनाश ने अपनी स्पीड से सभी को चौंकाया है. आरसीबी ने उन्हें ऑक्शन में 60 लाख रुपये में खरीदा है. अविनाश 150 + स्पीड से गेंदबाजी कर रहे हैं. (Instagram)
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अविनाश सिंह को आरसीबी ने उनके बेस प्राइस 20 लाख से 3 गुना ज्यादा दाम पर अपने साथ जोड़ा है. अपनी सटीक लाइन और लेंथ के लिए फेमस अविनाश सिंह अभी तक कोई फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेले हैं. सोशल मीडिया उनके कई वीडियो वायरल हैं जिसमें वह लगातार 150 से ज्यादा की स्पीड से गेंद डालते हुए नजर आ रहे हैं. (Instagram)
अविनाश सिंह (Avinash Singh) को ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ट्रायल के लिए मुंबई बुलाया था. ट्रायल में आरसीबी टीम मैनेजमेंट को अविनाश ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया था. उन्होंने ट्रायल के दौरान 154.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. इसके बाद उन्हें केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने भी ट्रायल के लिए बुलाया. (Instagram)
शिवम मावी (Shivam Mavi) का नाम पहली बार उस समय सुर्खियों में आया जब उन्होंने साल 2018 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी तूफानी गेंदबाजी का जलवा दिखाया. मावी ने न्यूजीलैंड में खेले गए उस वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर खूब वाहवाही लूटी. शिवम ने हाल में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था जहां उन्होंने अपने पहले मैच में ही 4 विकेट झटक डाले.गेंद को स्विंग करानेम में माहिर शिवम आईपीएल में 150 की स्पीड भी छू सकते हैं. शिवम आईपीएल के 16वें एडिशन में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलेंगे. (Instagram)
भारत के युवा तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटि (Kamlesh Nagarkoti) भी अंडर-19 वर्ल्ड कप की देन हैं. नागरकोटि ने न्यूजीलैंड में खेले गए अंडर19 वर्ल्ड कप में शिवम मावी के साथ धारदार गेंदबाजी की थी. वह आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे. कमलेश 145 की स्पीड से गेंदबाजी करते हैं. (Instagram)
श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीसा पथिराना (Matheesha Pathirana) भी आईपीएल में अपनी स्पीड से चौंकाने का माद्दा रखते हैं. जूनियर मलिंगा के नाम से विख्यात 20 वर्षीय पथिराना बेहद खतरनाक यॉर्कर डालते हैं. उनकी गेंदबाजी एक्शन लसिथ मलिंगा से मिलती जुलती है. यह युवा तेज गेंदबाज चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए दिखाई देगा. पिछले साल पथिराना ने सीएसके के लिए 2 मुकाबले खेले थे तब उनके एक्शन और स्पीड को लेकर खूब चर्चा हुई थी. (Instagram)