आरसीबी ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले तीनों मैचों में जीत हासिल की और अंक तालिका में पहले स्थान पर है. अब आरसीबी अपने अगले पड़ाव के लिए मुंबई पहुंच गई है, जहां उसका सामना सबसे पहले राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा.
विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आगाज काफी शानदार रहा है. आरसीबी ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले तीनों मैचों में जीत हासिल की और अंक तालिका में पहले स्थान पर है. अब आरसीबी अपने अगले पड़ाव के लिए मुंबई पहुंच गई है, जहां उसका सामना सबसे पहले राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा. (RCB/Twitter)
राजस्थान रॉयल्स के साथ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ने के लिए टीम नेट्स में जमकर पसीना बहा रही है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. टीम ने तीन में से 2 मुकाबले गंवाए हैं. पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में दोनों मैच आरसीबी ने जीते थे. (RCB/Twitter)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल में अबतक 23 मैच खेले गए हैं. इनमें से बैंगलोर और राजस्थान दोनों ने ही 10-10 मुकाबले जीते हैं. वहीं, 10-10 मुकाबलों में दोनों टीमों का हार सामना करना पड़ा है. तीन मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. (RCB/Twitter)
मौजूदा खिलाड़ियों में से बैंगलोर और राजस्थान के बीच हुए मैचों में एबी डिविलियर्स सबसे ज्यादा रन (484) बनाने वाले खिलाड़ी हैं. इसके बाद कप्तान विराट कोहली (482), संजू सैमसन (220) और जोस बटलर (128) का नंबर आता है. (RCB/Twitter)
वहीं. गेंदबाजी में दोनों टीमों की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल के नाम हैं. उन्होंने 16 विकेट लिए हैं. उनके बाद श्रेयस गोपाल (14) और फिर हर्षल पटेल (06) का नंबर आता है. (RCB/Twitter)
iPhone 14 पर छप्परफाड़ डिस्काउंट, Flipkart दे रहा है ऑफर, मात्र 31,000 में खरीद सकते हैं फोन
UPSC Toppers: 10 सालों में कितनी लड़कियों ने किया टॉप, क्या हैं सफलता के राज?
ये हैं 500 रुपये से भी कम में आने वाले स्मार्ट बल्ब, आवाज देने से होते हैं बंद-चालू, रंग भी बदलते हैं, पड़ोसी देखकर हो जाएंगे इंप्रेस!