आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से हो रहा है, लेकिन टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले हम आपके लिए इस लीग से जुड़ी एक पुरानी याद लेकर आए हैं. आईपीएल 2019 याद है आपको. इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एक मैच में एक मिस्ट्री गर्ल वायरल हुई थी. लाल रंग का टॉप पहने यह मिस्ट्री गर्ल कुछ ही घंटों में 'नेशनल क्रश' बन गई थी. तो चलिए देखते हैं कि 2019 की यह मिस्ट्री गर्ल का लुक अब कितना बदल गया है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के आगामी सीजन का आगाज 31 मार्च यानी आज से होने जा रहा है. हर बार की तरह इस सीजन में भी खिलाड़ियों के साथ-साथ कुछ खास फैन्स की नजर लोगों पर रहेगी. आईपीएल के लगभग हर सीजन में एक ना एक मिस्ट्री गर्ल निकल ही आती है. कई बार ये मिस्ट्री गर्ल किसी खिलाड़ी या टीम से जुड़ी होती हैं तो कई बार आम फैन भी होती हैं, लेकिन कैमरे की नजर में आते ही यह आम फैन से खास बन जाती है. लोग इनके बारे में सर्च करना शुरू कर देते हैं. आईपीएल 2019 का सीजन फैन्स को याद ही होगा. इस आईपीएल में लाल रंग का टॉप पहने एक लड़की सोशल मीडिया पर मिस्ट्री गर्ल के नाम से फेमस हुई थी. यह मिस्ट्री गर्ल आरसीबी की फैन थी. लोगों ने इस फैन को इतना सर्च किया कि वह अब बेहद खास हो चुकी हैं. (Social Media Viral Photo)
आईपीएल 2019 की फेमस आरसीबी फैन का नाम दीपिका घोष है. आईपीएल की मिस्ट्री गर्ल दीपिका घोष 2019 में विराट कोहली की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सपोर्ट करते हुए टेलीविजन पर दिखाई जाने के बाद रातोंरात सनसनी बन गईं थी. तब से लेकर अबतक दीपिका अक्सर सुर्खियां बटोर रही हैं. लेकिन 2019 के बाद से दीपिका के लुक में काफी बदलाव आ गया है. (Deepika Ghose/Instagram)
दीपिका घोष तकरीबन हर साल अपनी टीम आरसीबी का सपोर्ट करने स्टेडियम में आती हैं. दीपिका आरसीबी को सपोर्ट करते हुए अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर डालती हैं. दीपिका एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. इसी के साथ दीपिका सीनियर स्टाइलिस्ट और फैशन एडिटर भी हैं. दीपिका स्टाइल आइकन हैं, जो इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हैं. (Deepika Ghose/Instagram)
दीपिका घोष के इंस्टाग्राम पर 3.20 लाख फॉलोअर्स हैं. दीपिका इंस्टाग्राम पर अपनी काफी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. दीपिका घोष पेशे से स्टाइलिस्ट, डांसर और कोरियोग्राफर हैं. उन्होंने L'Officiel India और Noblesse India के साथ भी काम किया है. (Deepika Ghose/Instagram)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरी की मिस्ट्री गर्ल दीपिका घोष ने खुद खुलासा किया था कि बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल मैच में उनका वीडियो वायरल होने के बाद से उन्हें लड़के और लड़कियों दोनों ने ही खूब ट्रोल किया था. हालांकि, दीपिका को इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता है. वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. (Deepika Ghose/Instagram)
दीपिका घोष अक्सर विभिन्न फैशन ब्रांड्स के लिए फोटोशूट करवाती नजर आती हैं. दीपिका बिकिनी और ग्लैमरस कपड़ों में तस्वीरें शेयर कर इंटरनेट का पारा बढ़ा देती हैं. दीपिका अगल-अलग ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग भी करती हैं. (Deepika Ghose/Instagram)
बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक, आरसीबी की मिस्ट्री गर्ल के रूप में फेमस होने से पहले दीपिका घोष के सिर्फ 5000 फॉलोअर्स थे, लेकिन जैसे ही 2019 में दीपिका फेमस हुईं तो दो ही दिन में उनके फॉलोअर्स लाखों में पहुंच गए थे. (Deepika Ghose/Instagram)
दीपिका घोष के काफी बॉलीवुड कनेक्शन भी हैं. उनके इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरें रणवीर सिंह, शाहरुख खान, अर्जुन कपूर, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ भी हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका ने कैलिफोर्निया के क्लेरमॉन्ट के स्क्रिप्स कॉलेज से डांस में सीखा है. उन्हें कई डांस फॉर्म आते हैं. (Deepika Ghose/Instagram)